Advertisment

IND vs NZ: एमएस धोनी के प्रति फैन्स की दीवानगी देख इस कीवी खिलाड़ी को हुई जलन!

धोनी भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले को देखने के लिए रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स स्टेडियम पहुंचे।

author-image
Justin Joseph
New Update
IND vs NZ: एमएस धोनी के प्रति फैन्स की दीवानगी देख इस कीवी खिलाड़ी को हुई जलन!

भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ शुक्रवार 27 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए पहले टी-20 मुकाबले को देखने के लिए रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स स्टेडियम पहुंचे। फैन्स धोनी की एक झलक के लिए बेताब दिखे। जैसे ही कैमरामैन ने कैमरा धोनी की ओर फोकस किया, स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Advertisment

इस दौरान धोनी ने हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन किया। वहीं धोनी ने मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की और बातचीत की। मैच के बाद शो के दौरान जिमी नीशम ने धोनी के प्रति भारतीय फैन्स की दीवानगी को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

जिमी नीशम ने धोनी के लिए कही ये बात

उन्होंने कहा, यह वाकई में बहुत अच्छा एहसास है। आप रडार के नीच हो सकते हैं। वास्तव में कोई भी आपकी बल्लेबाजी या गेंदबाजी देखने नहीं आया था। हर कोई किसी और को देखने के लिए आया था। ईमानदार से कहूं तो मैंने इसका आनंद लिया। भारत जानता है कि दबाव किसी और पर होगा।'

Advertisment

दौरे पर न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत

बता दें कि धोनी के लिए यह दुर्भाग्यशाली रहा कि भारतीय टीम को मेहमान टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी व 21 रन से हार गई।

भारत के लिए सिर्फ सूर्यकुमार यादव (47) और वाशिंगटन सुंदर (50) ने ही बल्ले से अच्छा खेल दिखाया। इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखा। लेकिन 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने 27 रन खर्च किए। इस ओवर में उन्हें नो बॉल सहित तीन गेंदों पर तीन छक्के लगे। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन का एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

Cricket News India General News MS Dhoni New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ Jimmy Neesham