हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने दूसरे वनडे में भी इंग्लैंड को मात दे दी है और इस जीत के साथ ही भारतीय महिला टीम ने सीरीज पर 2-0 से बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत अब शनिवार, 24 सितंबर को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी।
बता दें कि, यह मैच तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा और वह अपने करियर का अंत उच्च स्तर पर करना चाहेंगी। उन्होंने वनडे प्रारूप में 253 विकेट लिए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है और आज के मैच में वह कुछ और विकेट अपने नाम करने की उम्मीद करेंगी।
स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर मौजूदा वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम की स्टार रही हैं, और वे अपने प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद करेंगी। इसके साथ ही कप्तान और पूरी भारतीय महिला टीम चाहेगी की वह सीरीज को 3-0 से जीतकर झूलन गोस्वामी को अच्छी विदाई दें सके।
जानें कब शुरू होगा तीसरा वनडे मुकाबला
भारतीय महिला टीम और इंग्लैंड महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला शनिवार, 24 सितंबर यानि आज खेला जाना है। इस मैच को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउन्ड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
तीसरे वनडे का कहां होगा प्रसारण?
तीसरा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके साथ ही SonyLiv ऐप पर इस मैच की स्ट्रीमिंग होगी।
झूलन गोस्वामी का करियर
झूलन गोस्वामी ने जनवरी 2002 में 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला और दो विकेट भी हासिल किए। उसी महीने उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू भी किया। तब से वह भारत का प्रतिनिधित्व करते आ रही हैं।
उन्होंने अपने करियर में 12 टेस्ट, 68 टी-20 और 201 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वह तीनों प्रारूपों में 352 विकेट लेने के साथ महिला क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। उन्होंने छह महिला वनडे वर्ल्ड कप में भाग लिया है।