ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन में खेले गए पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड पर 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इस मुकाबले से पहले सभी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर थी, क्योंकि टीम के तीन बल्लेबाज टेस्ट रैंकिंग में टॉप-3 में शामिल थे। जिसमें मार्नस लाबुशेन पहले स्थान पर, स्टीव स्मिथ दूसरे और ट्रैविस हेड तीसरे स्थान पर काबिज थे।
लेकिन अब मैच के बाद नई टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। इसमें इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट ने मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। इसमें जो रूट की इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट में खेली गई 118* और 46 रनों की पारियों ने अहम भूमिका निभाई।
वहीं मार्नस लाबुशेन दोनों पारियों में स्कोर करने में नाकाम रहे। उन्होंने पहली पारी में (0) और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। जिस कारण से वह 877 रेटिंग के साथ खिसककर अब तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं स्टीव स्मिथ ने मैच में क्रमश: 16 और 6 रन बनाए। जिसका परिणाम रहा कि वह अब 861 रेटिंग के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
केन विलियमसन दूसरे स्थान पर पहुंचे
इस टेस्ट बल्लेबाज रैंकिंग में कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन 883 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ट्रैविस को एक पायदान का नुकसान हुआ है और वह अब 873 रेटिंग अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
इसके अलावा जो रूट ने टॉप-10 ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में भी अपनी जगह बनाई है। बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी की और एक विकेट हासिल किया। इस कारण से वह जारी नई टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रूट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब 131 मैचों की 240 पारियों में 50.76 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उनके नाम 58 अर्धशतक और 30 शतक भी हैं।
यहा देखिए फैन्स के रिएक्शन
Laanat hai aisi ranking pe jab team ko match hi naa jeeta paye.
— Riot-Su (@kankeneeche) June 21, 2023
Where is chokli? 🤣
— Ackerman (@NowCaptainRohit) June 21, 2023
Aussies own England
— 𝙎𝙂 (@stressyphile) June 21, 2023
He is the best test batsman after Steven Smith 🐐👀
— Aabed_Shaikh (@AabeddShaikh) June 21, 2023
The major Difference Campare to Indian team
— Koushik HS (@hs_koushik) June 21, 2023
Pasting "The man the myth the legend" comment here just for vibes
— Archer (@poserarcher) June 21, 2023
Massively overrated, Vijay Shankar bette
— VKGOAT (@leftisrightnow_) June 21, 2023
Greatest Test Player Right Now!
— Attend (@needumjan) June 21, 2023