इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू था और मैच का अंतिम यानि पांचवा दिन 5 जुलाई को था। टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई और पहली पारी में ऋषभ पंत के 146 रन और जडेजा की शानदार शतक के बदौलत 416 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड को भारत ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 284 रनों पर ही ढेर कर दिया।
भारत ने इस पारी के अंत के बाद 132 रन की लीड ले रखी थी। दूसरी पारी में भारत की तरफ से पुजारा ने 66 और पंत ने 57 रनों की पारी खेली। भारत जल्द ही 245 रन बनाकर ढेर हो गई और इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड ने 259/3 से आगे खेल को पांचवें दिन आगे बढ़ाते हुए बिना कोई विकेट गँवाए मैच जीत लिया और सीरीज की हार को बचा लिया।
रूट बने नए टेस्ट किंग
रूट ने दूसरी पारी में शतक ठोककर इंग्लैंड को जीत दिला दी। इसके साथ ही रूट ने अपने करियर का 28 वां टेस्ट शतक लगाया। वह टेस्ट में शतक लगाने के मामले में शामिल खिलाड़ियों में सबसे आगे हो गए हैं, या यूं कहे की वह अब टेस्ट किंग बन गए हैं। स्टीव स्मिथ और विराट कोहली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। दोनों के खाते में 27-27 शतक हैं। पिछले 19 महीनों की बात करें तो रूट ने टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं। इस मामले में वह कोहली, स्मिथ और विलियमसन से काफी आगे हैं।
इंग्लैंड में इन दिनों ‘बैजबॉल’ काफी चर्चा में है
बैजबॉल आजकल काफी चर्चा में है, दरअसल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के नए आक्रामक रवैये को बैजबॉल कहा जा रहा है, जो नए कोच ब्रैंडन मैकुलम के अंडर खेलना शुरू हुआ है। गौरतलब है कि बैज- मैकुलम का निकनेम है। जब से मैकुलम ने टीम की कोचिंग संभाली है, इंग्लैंड ने परंपरागत तरीके से क्रिकेट खेलना छोड़ दिया है।
इंग्लैंड अब आक्रामक तरीके से क्रिकेट खेल रही है। इसी को लेकर जो रूट ने प्रेस से बातचीत में कुछ ऐसा कहा जिससे आप इनकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि, "कोच और टेस्ट मैच के कप्तान बेन स्टोक्स एक अलग तरह का क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। लेकिन मुझे टेस्ट क्रिकेट में परंपरागत तरीके से खेलना पसंद है। कोच हैं जो मुझे कह रहे हैं की 'रॉकस्टार' की तरह खेलों। इसलिए मैं इन दोनों के बीच में लड़ता रहता हूँ खुद से की मुझे कैसे खेलना है।" हालांकि, जो रूट ने भी माना है की यह नया तरीका काफी रोमांचक है।