in

एशेज सीरीज के लिए मजबूत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे जो रूट : रिपोर्ट्स

इंग्लैंड ने फैसला किया है कि वह दिसंबर महीने में एशेज के लिए दौरे को लेकर प्रतिबद्ध है।

australia vs england
BIRMINGHAM, ENGLAND - JULY 31: England captain Joe Root (l) and Australia captain Tim Paine pictured with the Ashes trophy ahead of the First Ashes Test Match against Australia at Edgbaston on July 31, 2019 in Birmingham, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच चर्चा के बाद इंग्लैंड ने फैसला किया है कि वह दिसंबर महीने में एशेज के लिए दौरे को लेकर प्रतिबद्ध है। ईसीबी और सीए की बैठक में इंग्लैंड टेस्ट के कप्तान जो रूट भी मौजूद रहे। उन्होने यह सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड एशेज के लिए मजबूत टीम के साथ दौरे पर जाएगी।

पिछले कई दिनों से एशेज सीरीज को लेकर खबरें आ रही थी कि इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सख्त क्वारंटीन नियमों के कारण दौरे से हट सकते हैं। इस बीच ये भी खबरें आईं कि दौरे को रद्द किया जा सकता है, लेकिन ईसीबी और सीए की बैठक के बाद लग रहा है कि एशेज सीरीज तय समय पर आयोजित होगा। दौरे के आगे बढ़ने के लिए चिंता का एक क्षेत्र दौरे के दौरान उनके साथ आए खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों को लेकर था, लेकिन लग रहा है बैठक में इस पर विचार किया गया है।

एरोन फिंच ने जताई खुशी

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि इंग्लैंड ने हाल के दिनों में काफी टेस्ट क्रिकेट खेला है। फिंच ने यह भी कहा कि खिलाड़ी अब लंबी अवधि के लिए दौरों पर रहेंगे। फिंच ने इस बात से भी खुशी जताई कि जो रूट और बाकि खिलाड़ी इस साल हाई-प्रोफाइल एशेज सीरीज में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया आ रहे हैं।

एरोन फिंच ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने काफी टेस्ट क्रिकेट खेला है और मैं समझ सकता हूं कि यह कठिन रहा होगा। काफी लंबे समय तक दौरे पर सख्त क्वारंटीन नियमों का पालन करना होगा, जो कठिन है। हालांकि यह बहुत अच्छा है कि जो रूट और उनके साथियों ने दौरे के लिए समर्थन किया है।

8 दिसंबर से एशेज सीरीज की शुरुआत

एशेज सीरीज की शुरुआत 8 दिसंबर से होगी, जिसमें पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट एडिलेड, तीसरा टेस्ट मेलबर्न, चौथा टेस्ट सि़डनी और पांचवा और अंतिम टेस्ट पर्थ में खेला जाएगा। एशेज सीरीज का समापन 18 जनवरी 2021 को होगा। पिछले एशेज सीरीज का आयोजन 2019 में हुआ था, जिसमें दोनों टीमों के बीच सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुआ था।

England captain Eoin Morgan and India captain Virat Kohli hold the series trophy. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

T-20 विश्व कप 2021: अभ्यास मैचों के लिए शेड्यूल घोषित, भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से

Everest Premier League ( Image Credit: Twitter)

EPL 2021 : एलिमिनेटर मुकाबले में ग्लेडियेटर्स ने काठमांडू किंग्स XI को 16 रनों से हराया