Advertisment

जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज सीरीज से भी हुए बाहर, कोहनी का एक और ऑपरेशन हुआ

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिनी कोहनी में लंबे समय से जूझ रहे चोट की समस्या के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jofra Archer

Jofra Archer (Image Credit :Twitter)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दाहिनी कोहनी में लंबे समय से जूझ रहे चोट की समस्या के कारण वेस्टइंडीज दौरे से बाहर हो गए हैं। शनिवार 11 दिसंबर को उन्होंने लंदन में अपनी कोहनी का दूसरा ऑपरेशन कराया। इससे पहले मई में उन्होंने पहला ऑपरेशन कराया था। जोफ्रा आर्चर पिछले नौ महीने से बड़े स्तर के क्रिकेट नहीं खेले हैं।

Advertisment

आर्चर ने कोहनी का दूसरा ऑपरेशन कराया

ईसीबी ने एक बयान जारी कर बताया कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस बात की पुष्टि करता है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने शनिवार 11 दिसंबर को लंदन में अपने दाहिनी कोहनी का दूसरा ऑपरेशन कराया। यह ऑपरेशन लंबे समय से चले आ रही कोहनी में दर्द की समस्या को समाप्त करने के लिए किया गया।

बयान में कहा गया है कि क्रिकेट में उनकी वापसी समय पर तय की जाएगी, लेकिन जोफ्रा इंग्लैंड के किसी भी शीतकालीन सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

Advertisment

इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज के साथ 22 जनवरी से 30 जनवरी तक पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं। ये केंसिंग्टन ओवल में खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड की टीम मार्च में कैरेबियाई द्वीप समूह में वापस जाएगी और एंटीगुआ, बारबाडोस और ग्रेनाडा में तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

एशेज सीरीज में महसूस हो रही आर्चर की कमी

टीम में आर्चर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के पास मार्क वुड, क्रिस वोक्स और टॉम करन जैसे तेज गेंदबाज हैं। हालांकि मौजूदा एशेज सीरीज में जो रूट एंड कंपनी आर्चर के न होने से थोड़ा कमजोर महसूस कर रही है। सीरीज में इंग्लैंड 0-2 से पीछे है।

Advertisment

आखिरी बार आर्चर ने मार्च 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इस समय इंग्लैंड टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आया था। जोफा आर्चर ने 2019 में डेब्यू करने के बाद इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट, 17 वनडे और 12 टी-20 मैच खेले हैं। वह इंग्लैंड की 2019 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे, जहां उन्होंने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर फेंका था।

आर्चर को इंडियन टी-20 लीग के 2020 संस्करण में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का अवॉर्ड भी मिला, हालांकि राजस्थान की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही थी।

Cricket News General News England Jofra Archer