इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए मेगा नीलामी में मुंबई की टीम ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। आर्चर इस साल टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे इसके बावजूद मुंबई ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं इस बीच जोफ्रा आर्चर ने इंडियन टी-20 लीग के मुंबई फ्रेंचाइजी द्वारा भारी कीमत पर खरीदे जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
तेज गेंदबाज ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए उपलब्ध न होने के बावजूद नीलामी के लिए पंजीकरण कराया। हैदराबाद और राजस्थान ने उनके लिए बोली लगाई, लेकिन अंत में मुंबई ने बाजी मार लिया और मोटी रकम में जोफ्रा आर्चर को शामिल किया। आर्चर अगले साल यानी इंडियन टी-20 लीग के 2023 संस्करण में खेलेंगे।
आर्चर लीग में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है और वह किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए गेंद से प्रभावी साबित हो सकते हैं। उन्होंने अब तक 35 इंडियन टी-20 लीग मैचों में 21.3 की औसत से 46 विकेट लिए हैं। वह नई गेंद और डेथ ओवरों में अद्भुत गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। जसप्रीत बुमराह पहले से ही मुंबई की टीम में हैं और अगले साल जोफ्रा आर्चर के आने से टीम के पास घातक गेंदबाजी कॉम्बिनेशन होगा।
जोफ्रा आर्चर मुंबई के साथ जुड़कर उत्साहित
क्रिकबज से बातचीत करते हुए आर्चर ने कहा वे चाहते हैं कि लोग यह जानें कि यदि आप नहीं खेलते हैं तो आपको पैसे नहीं मिलते हैं। वे चाहते हैं कि लोग उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में देखें न कि उनके ऊपर लगाए पैसे से। उन्होंने कहा, मेरी कीमत उतनी इसलिए लगाई गई, क्योंकि दूसरी टीमें उन्हें खरीदना चाहती थीं। उन्होंने मुंबई द्वारा खरीदे जाने के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा, 'मुझे इसका वीडियो देखने के लिए इंडियन टी-20 लीग की वेबसाइट पर जाना पड़ा। मैं अभ्यास कर रहा था। फिर मेरे फोन पर बैक टू बैक मैसेज आने लगे। मुझे लगा कि हैदराबाद और मुंबई टीम मेरे लिए गई थी। जब मैंने अपना फोन देखा, तो मुझे पता चला कि वास्तव में क्या हुआ। मैं सचमुच उत्साहित हो गया। यह एक बेहतरीन फ्रेंचाइजी है। महेला जयवर्धने (मुंबई के कोच) मेरे पहले फ्रेंचाइजी कोच भी थे। पोली (कायरन पोलार्ड) के खिलाफ भी कुछ मैच खेला। यह पहली बार है जब मैं उनके साथ एक ही टीम में खेलूंगा। मैं खेलने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।'