ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विश्व कप विजेता कोच जॉन बुकानन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर लालचंद राजपूत को लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पहले मैच के लिए इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। एक विशेष चैरिटी मैच के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट की शुरुआत हो जाएगी। बता दें कि यह लीग पहली बार भारत में खेला जाएगा और इस चैरिटी मैच की राशि पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की खुशी फाउंडेशन को दी जाएगी। यह फाउंडेशन बालिका शिक्षा का समर्थन करती है।
बुकानन को विश्व के टॉप कोच में से एक माना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े टूर्नामेंट जिताएं हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है, इसके साथ ही टीम ने उनके नेतृत्व में साल 2006 में पहला चैंपियंस ट्रॉफी भी जीता है। इसके साथ ही 2000 के दशक की शुरुआत में एशेज में टीम का बोलबाला था।
दूसरी ओर, राजपूत क्रिकेट सर्किट का भी एक लोकप्रिय नाम है। भारत के पूर्व बल्लेबाज ने अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों को सफलतापूर्वक कोचिंग दी है। वह साल 2007 में भारतीय टीम के मैनेजर थे तब टीम ने ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप जीता था।
राजपूत और बुकानन लीग में इन दो टीमों के भी कोच होंगे
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सीईओ और सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, "न केवल महान खिलाड़ी बल्कि इस लीग में हमारे पास कोच भी हैं, जो न केवल अपने देश की सबसे बड़ी जीत का हिस्सा रहे हैं, बल्कि क्रिकेट के प्रत्येक दिग्गज के साथ एक महान संबंध भी साझा करते हैं। हम इन दोनों कोच का स्वागत करते हैं और ईडन गार्डन्स में मैच के लिए शुभकामनाएं देते हैं।"
इंडिया महाराजा का नेतृत्व भारत के सबसे सफल सलामी बल्लेबाजों में से एक वीरेंद्र सहवाग करेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के महान जैक कैलिस टीम वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी करेंगे। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन का पहला मैच वीरेंद्र सहवाग की गुजरात जायंट्स और गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स के बीच 17 सितंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।