Advertisment

जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को इशारे में बोला अब रन आउट करके दिखाओ, देखें वीडियो

मैच में इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कुछ चौंकाने वाली हरकतें की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jonny Bairstow stays inside crease

Jonny Bairstow stays inside crease

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक एशेज सीरीज का तीसरा मुकाबाल लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में मिचेल मार्श की शतकीय पारी की मदद से 263 रन बोर्ड पर लगाए। जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए केवल 237 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।  इस बीच इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान इंग्लिश विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कुछ चौंकाने वाली हरकतें की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं।

Advertisment

 

लीड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो का मजेदार वीडियो  हुआ वायरल

दूसरे एशेज मुकाबले के आखिरी दिन जॉनी बेयरस्टो को ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने हैरतअंगेज तरीके से रन आउट कर सुर्खियां बटोरी थी। इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज को लापरवाही से क्रीज छोड़ने के बाद एलेक्स कैरी ने रन आउट कर दिया था। जिसको लेकर क्रिकेट जगत में बहस छिड़ गई थी। कुछ लोगों ने इस फैसले का समर्थन किया, तो कुछ लोगों ने इसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की थी।

Advertisment

इस बीच लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चिढ़ाते हुए कुछ मजेदार हरकते की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा हैं कि ओवर खत्म होने के बाद बेयरस्टो कुछ देर तक क्रीज के अंदर खड़े रहे। यह देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो पर फैंस के मजेदार रिएक्शन आए। वहीं एक यूजर ने लिखा दूध का जला छाछ भी फूंक फूंक कर पीता है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

मुकाबले की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए है। ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका लगने के बाद सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों खिलाड़ियों ने क्रमश: 43 और 33 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श 18 और 17 रन बनाकर क्रिज पर मौजूद है।

 

यहां देखिए वायरल वीडियो

Advertisment

 

 

 

Test cricket Australia Cricket News England Jonny Bairstow Ashes 2023