भारत और इंग्लैंड की बीच पांचवा टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू हो चुका है। पहली पारी के अंत में भारत ने 416 रन बनाए थे और इंग्लैंड के सामने बड़ा लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की स्थिति पहली पारी में कमजोर नजर आई क्योंकि सिर्फ बेयरस्टो ने ही शतक बनाया और टीम सिर्फ 284 रन ही बना पाई। बेयरस्टो ने टीम के लिए तो शतक मारा ही साथ ही उन्होंने अपना लगातार तीसरा शतक मारा है। भारत ने तीसरे दिन के अंत में 257 रनों की बढ़त से आगे थी और भारत की दूसरी पारी का स्कोर 3 विकेट की नुकसान पर 125 रन था। भारत ने पहले तीन विकेट जल्दी खो दिए। शुभमन गिल, हनुमा विहारी और विराट कोहली ने फिरसे निराश किया।
चेतेश्वर और पंत क्रीज पर खड़े रहे
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने तीसरे दिन जल्द ही भारत के विकेट गिर दिए थे। दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और पंत ने पारी को मजबूत किया और दिन के अंत तक पुजारा ने अपना अर्धशतक भी बना लिया। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों की 50 रन की पार्टनरशिप भी बनी। चौथे दिन में भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने की कोशिश में होगा।
हम हर लक्ष्य का पीछा करके उसे पूरा करेंगे : जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के घातक बल्लेबाज ने तीसरे दिन विराट कोहली के उकसाने पर गेंदबाजों की सुताई की थी। इंग्लैंड के 284 रनों तक जाने का श्रेय बेयरस्टो को जाता है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स हैं और मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं, यह दोनों खिलाड़ी आक्रामक मानसिकता से खेलने के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने इसी मानसिकता के साथ न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था। भारत भी इंग्लैंड के लिए 400 से ज्यादा का लक्ष्य रखने वाला है जिसपर बेयरस्टो ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बेयरस्टो ने कहा है कि, "भारत जो भी लक्ष्य देगा हम उससे डरने वाले नहीं है। जितना भी लक्ष्य हमें मिलेगा इसकी चिंता किए बगैर हम उस लक्ष्य को पूरा करेंगे। हमारी रणनीति यही है की हमें पीछे नहीं हटना है और जितना भी स्कोर सामने हो उसे पूरा करना है। चौथे और पांचवें दिन में पिच की हालत आप सभी जानते ही हैं की क्या हो जाएगी लेकिन इसके बाद भी हम उसी मानसिकता से उतरेंगे और खेल को आगे बढ़ाएंगे। "