Advertisment

जोस बटलर ने चहल की पत्नी संग लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी थीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Instagram/dhanashree9)

(Photo Source: Instagram/dhanashree9)

इंडियन टी-20 लीग 2022 में राजस्थान की टीम फाइनल में गुजरात के खिलाफ हार गई और चैंपियन नहीं बन सकी, लेकिन संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया। लीग चरण के अंत में टीम दूसरे स्थान पर रही। प्लेऑफ के क्वालीफायर-1 में उसे गुजरात के हाथों हार मिली, लेकिन क्वालीफायर-2 में उसने बैंगलोर को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। हालांकि, खिताबी जंग में हार गई। टीम के लिए जोस बटलर और युजवेंद्र चहल शानदार थे।

Advertisment

बटलर ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 863 रन बनाए। वहीं युजवेंद्र चहल ने 17 मैचों में 27 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही बटलर ने विराट कोहली के एक सीजन में सबसे अधिक ( चार शतक) शतक बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। पूरे सीजन राजस्थान के खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपने अंदाज से सबका ध्यान आकर्षित किया।

जोस बटलर और युजवेंद्र चहल इसमें भी पीछे नहीं थे। दोनों ने अपने मजेदार हरकतों से फैन्स का खूब मनोरंजन किया। हाल ही में दोनों का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चहल की पत्नी धनश्री वर्मा भी थीं। बता दें कि धनश्री एक कोरियाग्रोफर हैं।

यहां देखिए वीडियो

Advertisment

 

इस वीडियो में धनश्री अपने पति और बटलर दोनों को डांस करने के लिए प्रेरित करते हुए दिखाई दे रही हैं। बटलर डांस कर रहे हैं, लेकिन चहल बीच में रुक जाते हैं और उन्हें देखते हैं। डांस खत्म करने के बाद चहल अपने फेमस पोज को देते हुए दिखाई देते हैं। साथ में बटलर भी वहीं पोज करते हैं। ऐसा करते हुए उस समय हंसी-मजाक का माहौल हो जाता है।

कुछ साल पहले वायरल हुई थी तस्वीर

बता दें कि कुछ साल पहले चहल की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वह ग्राउंड की फर्श पर बैठे हुए थे। इस तस्वीर के सामने आने के बाद इस पर काफी मीम्स बने और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। फैंस को भी यह काफी पसंद आया। इस बीच खिताब नहीं जाने के बावजूद राजस्थान के खिलाड़ी लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं।

Cricket News India General News T20-2022 Jos Buttler INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Yuzvendra Chahal Gujarat Rajasthan