जोस बटलर इंग्लैंड के नए लिमिटेड ओवर्स कप्तान बने, भारत के खिलाफ पहली सीरीज

जोस बटलर को इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स का नया कप्तान बनाया गया है। वह भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से पदभार संभालेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
जोस बटलर

Jos Buttler (Image Source: Twitter)

धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर को इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का नया कप्तान बनाया गया है। इयोन मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह पद खाली हो गया था और माना जा रहा था कि बटलर ही आगे टीम का नेतृत्व करेंगे। अब ईसीबी ने इस पर आधिकारिक मुहर लगा दी है। बटलर ने हाल में इंडियन टी-20 लीग और नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisment

वह भारत के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज से इस पदभार को संभालेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज 7 जुलाई से जबकि वनडे सीरीज 12 जुलाई से शुरू होगी। इससे पहले जोस बटलर ने 14 बार लिमिटेड ओवर्स के क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम की कप्तानी की है। ऐसे में उनके पास नेतृत्व का अनुभव है।

बटलर ने कप्तानी मिलने पर जताई खुशी

जोस बटलर ने कप्तानी की बागडोर मिलने से खुशी जताई और इयोन मोर्गन को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अपने नेतृत्व में इंग्लैंड क्रिकेट को नई ऊचाईयों पर पहुंचाया। बटलर ने मोर्गन को एक शानदार और प्रेरित करने वाला लीडर बताया। बटलर भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड का नेतृ्त्व करने की उम्मीद कर रहे हैं।

जोस बटलर ने ईसीबी द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि, 'अपने देश की कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान है और जब मुझे मौका मिला है तो मैं इसे करना पसंद करूंगा। मैं इस टीम को आगे ले जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।'

कल से इंग्लैंड और भारत के बीच पांचवां टेस्ट

Advertisment

इस बीच इंग्लैंड और भारत के बीच रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट कल 1 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होने जा रहा है। इंग्लैंड टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स करेंगे। वहीं भारतीय टीम का नेतृत्व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे। रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, इसलिए उनकी जगह बुमराह कमान संभालेंगे। इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हैं।

Cricket News India General News Jos Buttler England India tour of England 2022