इंडियन टी-20 लीग के मेंगा ऑक्शन के पहले दिन राजस्थान ने रविचंद्रन अश्विन को 5 करोड़ रुपये की राशि में अपने टीम में शामिल किया। वहीं राजस्थान ने मेगा ऑक्शन से पहले जॉस बटलर को रिटेन किया था। इस प्रकार आगामी संस्करण में दोनों एक ही ड्रेसिंग रूम को साझा करेंगे। इसको लेकर लेकर जॉस बटलर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अश्विन को चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो क्रीज में हैं।
बता दें कि 2019 इंडियन टी-20 लीग में दोनों के बीच रन आउट को लेकर विवाद हुआ था। दरअसल अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और बटलर क्रीज छोड़कर बैक अप ले रहे थे। इसी दौरान अश्विन ने बटलर को रन आउट कर दिया था। इस विवादास्पद अंदाज में आउट के होने के बाद बटलर और अश्विन में तकरार भी देखने को मिली। हालांकि, अब दोनों एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे।
राजस्थान द्वारा खरीदे जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि वह बटलर के साथ एक ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए उत्सुक हैं। वहीं अब बटलर ने अश्विन के लिए एक संदेश दिया है। इंग्लैंड के क्रिकेटर ने कहा कि वह क्रीज के अंदर रहेंगे और अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर को चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अश्विन के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना चाहते हैं।
राजस्थान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर बटलर का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बटलर ने कहा, 'हे ऐश, चिंता मत करो, मैं क्रीज के अंदर हूं। राजस्थान के लिए के लिए आपको गुलाबी रंग में देखने का इंतजार नहीं कर सकता। आपके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए तत्पर हूं। हल्ला बोल।'
To Ash, with love 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) February 12, 2022
- @josbuttler#RoyalsFamily | @ashwinravi99 | #IPLAuction pic.twitter.com/t7LJRPPtwa
मेगा ऑक्शन के पहले दिन राजस्थान ने खर्च की मोटी रकम
इंडियन टी-20 लीग मेगा ऑक्शन के पहले दिन राजस्थान ने अपने दल को मजबूत करने के लिए बड़े पैमाने पर पैसे खर्च किए। उसने शिमरोन हेटमायर को 8.5 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि देवदत्त पडिक्कल को 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट के लिए 8 करोड़ रुपये की बोली लगाई, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा के लिए लिए राजस्थान ने 10 करोड़ रुपये की एक और बड़ी राशि खर्च की।
राजस्थान ने दो सीनियर स्पिनर युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन को भी खरीदा। 'मेन इन पिंक' ने चहल को पाने के लिए 6.5 करोड़ रुपये खर्च किए। उसके बाद उन्होंने रियान पराग और केसी करियप्पा को क्रमशः 3.8 करोड़ और 30 लाख रुपये में खरीदा।