Advertisment

जोस बटलर ने शेन वॉर्न को लेकर दिया बड़ा बयान, राजस्थान को खिताब दिलाने वाले पहले कप्तान के लिए कही ये बात

इंडियन टी-20 लीग 2022 के उद्घाटन सीजन में जीत हासिल करने के बाद राजस्थान ने पहली बार लीग के फाइनल में जगह बनाई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

Jos Buttler. ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के उद्घाटन सीजन में जीत हासिल करने के बाद राजस्थान ने पहली बार लीग के फाइनल में जगह बनाई है। 2008 के सीजन में शेन वॉर्न ने टीम का नेतृत्व किया था और धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई को हराते हुए खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद से वॉर्न किसी न किसी रूप में राजस्थान के साथ जुड़े रहें और पिछले कुछ सीजन में उन्होंने मेंटोर की भूमिका निभाई थी।

Advertisment

बटलर ने कहा वॉर्न हमें गर्व के साथ देख रहे होंगे

हालांकि, इस साल की शुरुआत में शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि राजस्थान के खिलाड़ी समेत पूरा मैनेजमेंट वॉर्न को मिस कर रहा होगा और इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि क्वालीफायर-2 के हीरो जोस बटलर ने मैच के बाद कहा वो जहां होंगे टीम पर गर्व महूसस कर रहे होंगे।

मैच के बाद बटलर ने कहा, शेन वॉर्न राजस्थान के लिए इतने प्रभावशाली व्यक्ति हैं और पहले सीजन में टीम को सफलता दिलाने के लिए हम उन्हें हमेशा याद करेंगे, लेकिन हम जानते हैं कि वह आज हमें बहुत गर्व के साथ देख रहे हैं।

Advertisment

फाइनल में राजस्थान का सामना गुजरात से

मैच की बात करें तो राजस्थान ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रजत पाटीदार के शानदार अर्धशतक की मदद से बैंगलोर ने 157 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में जोस बटलर की धमाकेदार शतक की बदौलत राजस्थान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अब इंडियन टी-20 लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान का सामना गुजरात से रविवार 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। बटलर एक बार फिर से दर्शकों के सामने खेलने के लिए उत्साहित हैं और टीम की सफलता में योगदान देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेलने के लिए अविश्वसनीय रूप से उत्साहित थे।

Cricket News General News T20-2022 Jos Buttler INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rajasthan Bangalore