Advertisment

विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर जोस बटलर ने दिया हैरान कर देने वाला बयान

भारतीय टीम के हर बल्लेबाज इस बड़े लक्ष्य को पीछा करने में संघर्ष करते दिखे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कोहली को लेकर हुई।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Kohli

(Image Credit: Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में 14 जुलाई को हुए दूसरे वनडे मुकाबले को इंग्लैंड ने जीत लिया है। इस मैच के बाद दोनों टीमों ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैंड के गेंदबाज रीस टॉप्ली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इंग्लैंड ने भारत को 247 रनों का लक्ष्य 50 ओवर में पूरा करने के लिए दिया था लेकिन भारतीय टीम इस लक्ष्य तक पहुँचने में नाकाम रही। कोहली दूसरे वनडे मुकाबले में 25 गेंदों में 3 चौके लगाकर 16 रन पर बने हुए थे जब तेज गेंदबाज डेविड विली ने उन्हें आउट किया।

Advertisment

भारतीय टीम के हर बल्लेबाज इस बड़े लक्ष्य को पीछा करने में संघर्ष करते दिखे लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा कोहली को लेकर हुई। कोहली पिछले कुछ सालों में सभी फॉर्मेट में शतक लगाने में नाकाम रहे हैं जिसके बाद उनके करियर और फॉर्म को लेकर काफी लोगों में संदेह बना हुआ है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले आगामी सीरीज में भी कोहली का नाम टीम में शामिल नहीं है।

विराट कोहली का रिकॉर्ड खुद बातें करता है : जोस बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी कोहली के समर्थन में सामने आए हैं और कहा है कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने देश के लिए कई मैच जीते हैं। बटलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "मेरे हिसाब से कोहली भी इंसान हैं और वह भी कम रनों पर आउट हो सकते हैं। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि वह कई बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।"

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, "विरोधी टीम का कप्तान होने के नाते आप नहीं चाहेंगे की विराट कोहली जैसे क्लास प्लेयर आपकी टीम के सामने बड़ी पारी खेल जाएँ, मैं उम्मीद करता हूं कि ऐसा हमारे साथ न हो। मैंने आपको बताया कि विराट कोहली का रिकॉर्ड खुद बातें करता है। वह कभी भी कम बैक कर सकते हैं।"

रोहित शर्मा, बाबर आजम (पाकिस्तान के कप्तान), भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली के बचाव में सामने आए हैं।

टीम इंडिया 17 जुलाई (रविवार) को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में सीरीज पर कब्जा करने उतरेगी। कोहली अपनी टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने और अपनी टीम को सीरीज जिताने में मदद करने की उम्मीद कर रहे होंगे।

Virat Kohli India General News India tour of England 2022