/sky247-hindi/media/post_banners/GhlsoONtXKGnfiC32ttu.jpg)
Josh Inglis (Source: Twitter)
ऑस्ट्र्लियाई विकेटकीपर और बल्लेबाज टिम पेन के सेक्सटिंग स्कैंडल का खुलासा होने के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में काफी हलचल है। स्कैंडल के सामने आने के बाद टिम पेन ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और अनिश्चितकालीन के लिए क्रिकेट से ब्रेक ले लिया। इसके बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया। हालांकि टीम को अभी भी विकेटकीपर की तलाश है।
जोश इंगलिस के चयन की ज्यादा संभावना
ऑस्ट्रेलिया के पास विकेटकीपर के लिए जोश इंगलिस और एलेक्स कैरी के दो विकल्प है और इस बात की ज्यादा संभावना जताई जा रही है कि जोश इंगलिस चयनकर्ताओं की पहली पसंद हो सकते हैं। इस बीच जोश इंगलिस ने गाबा टेस्ट में डेब्यू करने की संभावनाओं पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिलता है तो उसके लिए वह तैयार हैं।
जोश इंगलिस ऑस्ट्रेलिया के टी-20 विश्व कप टीम का हिस्सा थे, लेकिन मैथ्यू वेड के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। जोश इंगलिस ने कहा कि उन्होंने उस दौरान बहुत कुछ सीखा और पहले से कहीं ज्यादा आश्वस्त हैं। ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में टी-20 का अपना पहला खिताब जीता था।
खेल को लेकर आश्वस्त हूं
आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार जोश इंगलिस ने कहा 'मैं विश्व कप टीम में अपनी जगह बनाने में सक्षम नहीं था, लेकिन इसके अलावा मैं वास्तव में अच्छी तरह से प्रशिक्षण ले रहा हूं। मैं इस समय अपने खेल को लेकर आश्वस्त महसूस कर रहा हूं, इसलिए इस अवसर को देखते हुए मुझे लगता है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं। मैंने कई रेड बॉल क्रिकेट का सामना किया है। मैं जाने के लिए तैयार हूं।'
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की नजर काफी समय से जोश इंगलिस पर है। जोश इंगलिस ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले शेफील्ड शील्ड सीजन में 73 के औसत से शानदार बल्लेबाजी की थी। तब से चयनकर्ताओं की नजर उन पर है। जोश ने कहा कि पिछला घरेलू सीजन स्पष्ट रूप से मेरे लिए एक असाधारण सीजन था और शायद यह मेरा पहला अच्छा सीजन था। राष्ट्रीय टीम में शामिल होना मेरे लिए रोमांचक होगा।