Advertisment

'शायद चेन्नई फ्रेंचाइजी मुझे इसलिए नहीं लेगी......', जोशुआ लिटिल ने पिछले साल की घटना को किया याद

आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने बताया है कि वह चेन्नई फ्रेंचाइजी से जुड़ने के दो हफ्ते बाद ही क्यों अलग हो गए?

author-image
Justin Joseph
New Update
'शायद चेन्नई फ्रेंचाइजी मुझे इसलिए नहीं लेगी......', जोशुआ लिटिल ने पिछले साल की घटना को किया याद

इंडियन टी-20 लीग 2023 की तैयारियां जोरो-शोरो से शुरू हो चुकी है और आगामी सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन अब से कुछ घंटों बाद यानि शुक्रवार को कोच्चि में किया जा रहा है। इस ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों का नाम फाइनल किया गया है, जिसमें 273 भारतीय खिलाड़ी, 132 विदेशी खिलाड़ी और 4 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।

Advertisment

वहीं चेन्नई फ्रेंचाइजी की बात करें तो वह भी ऑक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है। चेन्नई के लिए पिछला सीजन बेहद खराब गुजरा था और वह अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही थी। चेन्नई ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम की कप्तानी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को सौंपी, लेकिन कप्तानी में उनका जादू चल नहीं सका और टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले गंवा दिए।

इसके बाद जडेजा ने बीच टूर्नामेंट में कप्तानी छोड़ दी और धोनी को फिर से नेतृत्व सौंपा गया। चेन्नई के लिए कप्तानी का विषय ज्यादा चर्चा में रहा, लेकिन इसके अलावा एक घटना ऐसे भी रही, जिस पर लोगों की नजर रही। अब इस बारे में आयरलैंड के गेंदबाज जोशुआ लिटिल ने खुलकर बात की है। उन्होंने बताया है कि वह फ्रेंचाइजी से जुड़ने के दो हफ्ते बाद ही क्यों अलग हो गए।

'मैं एक इंटरनेशनल प्लेयर हूं और यह मुझे अच्छा नहीं लगता था'

Advertisment

जोशुआ लिटिल ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, 'मुझे जो बताया गया था, वैसे कुछ नहीं था। मेरे जुड़ने से पहले मुझे बताया गया था कि मैं एक नेट बॉलर हूं और अगर कोई चोटिल हो जाता है तो मेरे खेलने की संभावना है। लेकिन जब मैं चाहता था तब गेंदबाजी नहीं कर सकता था। ट्रेनिंग में मुझे दो ओवर मिलते थे और सोचता था उतनी दूर से आया हूं और केवल दो ओवर। शायद मैं नासमझ था क्योंकि मैं लंका प्रीमियर लीग और टी10 में खेला था, मेरे लिए एक अच्छा साल गुजरा था।'

लिटिल ने आगे कहा, 'मैं एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हूं और यह अच्छा नहीं लगता था। अन्य लोग इसमें शामिल होने के इच्छुक थे, क्योंकि उनके पास उस तरह का अनुभव कभी नहीं था। जब मुझे पता चला कि मैं एक नेट गेंदबाज हूं, जिसे किसी को गेंदबाजी करने की थी, जब स्लिंगर्स थक जाए। मुझे ऐसा लगा खुद को यहां से बाहर निकालो। शायद यही कारण है कि वे मुझे कभी वापस नहीं लेंगे, क्योंकि मैं दो सप्ताह के बाद चला आया था।'

Cricket News General News T20-2022 IPL Chennai