Advertisment

BBL 2021-22 : सिडनी सिक्सर्स को लगा बड़ा झटका, जोश फिलिप कोविड-19 पॉजिटिव

कोरोना महामारी के बीच खेली जा रहे बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप कोरोना संक्रमित हुए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Josh Philippe.

Josh Philippe.

कोरोना महामारी के बीच खेले जा रहे बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले सिडनी सिक्सर्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश फिलिप कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसलिए वह अब आइसोलेशन में है। अब वह कम से कम 7 दिन तक आइसोलेट रहेंगे, जिसका मतलब है कि अगर सिक्सर्स फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो फिलिप उपलब्ध नहीं रहेंगे।

Advertisment

इससे पहले पिछले सप्ताह उनके साथी खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स और मिकी एडवर्ड्स वायरस के संपर्क में आने के बाद आइसोलेट कर दिए गए थे। खिलाड़ियों के लोकल रिप्लेसमेंट पूल से विकेटकीपरों की अनुपलब्धता के कारण पूर्व सिडनी थंडर विकेटकीपर जे लेंटन को टीम में शामिल किया गया है। लेंटन सिक्सर्स की ओर से कोचिंग सेटअप का हिस्सा रहे हैं और अंततः रिप्लेसमेंट खिलाड़ी पूल सूची में नहीं थे।

सिडनी सिक्सर्स के लिए बड़ा झटका

पिछले एक सप्ताह में तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने से सिडनी सिक्सर्स की टीम को बड़ा झटका लगा है।विशेष रूप से जोश फिलिप के लिए, जिन्होंने टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक शीर्ष क्रम में 15 मैचों में 33 के औसत से 429 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन सात अर्धशतक लगाए हैं। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें नंबर पर हैं।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'टीम स्टार ओपनर/विकेटकीपर को मिस करेगा, जो आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले सप्ताह जैक और मिकी एडवर्ड्स भी कोरोना पॉजिटिव आए। अब तीनों खिलाड़ी रिकवर होने के लिए आइसोलेशन में हैं।'

इस बीच, डेनियल ह्यूज को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जिसकी घोषणा सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच के लिए की थी और पूर्व खिलाड़ी को मैदान पर आने से एक घंटे पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। ह्यूज का पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मैच से पहले फील्डिंग सेशन में टखना चोटिल हो गया था।

Cricket News General News T20-2022 Big Bash League Sydney Sixers