Advertisment

'अभी पता चला रोहित भाई गेंदबाजों को गाली क्यों देते थे' न्यूजीलैंड से हार के बाद हार्दिक पांडया ....

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सिरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया। टीम की अगुवाई हार्दिक पांडया के

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत न्यूजीलैंड हार्दिक पांडया

भारत न्यूजीलैंड हार्दिक पांडया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी-20 सिरीज का पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में खेला गया। टीम की अगुवाई हार्दिक पांडया के हाथों में थी और टीम इंडिया की द्विपक्षीय सीरीज में जीत की स्ट्रीक को देखकर भारत का मुकाबला जीतना तय लग रहा था। लेकिन फैंस को झटका तब लगा जब भारत अपना पहला मुकाबला 21 रनों से हार गया।

Advertisment

यह भी देखें : साथी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के साथ बाबर आजम का अश्लील वीडियो लीक, देखें वीडियो 

पहले बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल (59*) और डेवोन कॉनवे (52) के शानदार पारियों की मदद से न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में भारत 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सका। इस सीरीज में न्यूजीलैंड ने जीत के साथ 1-0 से बढ़त ले ली है और भारत को सीरीज जीतने के लिए अगला मुकाबल जीतना बेहद ही जरूरी हो चुका है।

वहीं, कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की हार के बाद इंडियन क्रिकेट फैंस बेहद ही दिलचस्प और मजेदार मीम्स बना रहे हैं।

ऐसे में हम आपके लिए टॉप बेस्ट मीम्स लाए हैं 

 

 

 

 

Image

 

 

अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में किया निराश

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकेट निकालकर न्यूजीलैंड को दोहरा झटका दिया।

उन्होंने एलन (35) और मार्क चैपमैन (0) को आउट किया। कॉनवे एक छोर से टिके रहे और इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 18वें ओवर में 52 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। मध्य क्रम में डेरिल मिचेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की।

कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने अर्शदीप के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया, जो नो बॉल हो गई। इसके बाद अगली दो गेंदों में मिचेल ने दो छक्के लगाए। वहीं तीसरी गेंद पर चौका लगाया। इस प्रकार अर्शदीप ने 20वें ओवर की तीन गेंद पर 23 रन लुटाए। हालांकि, इसके बाद बाएं हाथ के गेंदबाज ने वापसी की और अगली तीन गेंदों में सिर्फ 4 रन दिए।

भारत नहीं कर पाया लक्ष्य का पीछा

लक्ष्य का पीछा का करते हुए भारत को शुरुआती झटके मिले। शुभमन गिल (7), इशान किशन (4), राहुल त्रिपाठी (0), सूर्यकुमार (47), पांड्या (21) टीम को बिना लक्ष्य तक पहुंचाए आउट हो गए। टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सकी। वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से भी योगदान दिया और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 28 गेंदों में 50 रन बनाए।

Cricket News India General News Hardik Pandya New Zealand India vs New Zealand 2023 IND vs NZ