भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है। इससे पहले टीम इंडिया ने पहले दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इसलिए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को मात देकर भारत क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
मुकाबले में कीवी कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की ओर से कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। चूंकि, भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी, ऐसे में रजत पाटीदार के खेलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला।
उमरान और चहल को मिला मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि दोनों तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तीसरे वनडे मैच से आराम दिया गया है और उनकी जगह उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को खेलने का अवसर मिला है।
रजत पाटीदार को नजर अंदाज किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने उनके प्रति सहानुभूति जताई है। वहीं कुछ फैन्स ने उमरान और चहल को मौका देने के टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही ठहराया है। रजत पाटीदार के निराशा व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'बेचारा अच्छा खासा एमपी के लिए रणजी खेलता रहता।'
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स-
justice for #RajatPatidar
— VEERU GATTI (@veeru130kmph_) January 24, 2023
Rajat Patidar 🙃😭
— 🏏 (@desirobelinda) January 24, 2023
Bichara acha khasa MP ke liye ranji khelta rehta
Finally Kul-lcha Jodi back❤
— Prateek Shivhare (@prateek0899) January 24, 2023
Gaya match 😀💪
— 🕊 (@chaioverrcoffee) January 24, 2023
Patidar 🥲
— V (@Dynamic__V) January 24, 2023
Rajat Patidar Robbed Again 🤬
— Do What You Like! (@hrathod__) January 24, 2023
Suryakumar Yadav in his last 11 ODI innings:
31
4
6
34*
4
8
9
13
16
27
0*
#RajatPatidar & #SrikarBharat deserves a chance
— Silver Screen (@ASilverScreen) January 24, 2023
Rip target
— Lord Daniel Sams (@sams1_daniel) January 24, 2023
— Amit Rathore (@itsamit1997) January 24, 2023
Why even play ?
— Rohit Gupta (@Rustu016) January 24, 2023
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
न्यूजीलैंड- फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।