पूर्व भारतीय कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का हिस्सा बनाने का समर्थन किया है। इस मेगा इवेंट के लिए सिर्फ तीन महीने बचे हैं और भारतीय टीम इसी हफ्ते टीम की घोषणा कर सकती है। भारतीय टीम में जिस तरह हाल ही के दिनों में बदलाव हुए हैं उन्हें देखकर अनुमान लगाना आसान नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कौन सा खिलाड़ी टीम में जगह बना पाएगा।
भारतीय टीम में कई गेंदबाजों को मिला मौका
साल 2021 के वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम ने गेंदबाजी में 11 खिलाड़ी को विकल्प के रूप में मौका दिया है।भुवनेश्वर कुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला में अर्शदीप, अवेश खान और हर्षल पटेल जैसे युवा गेंदबाजों का नेतृत्व कर रहे हैं। लेकिन यह कहना सही होगा कि भुवनेश्वर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जानें वाले हैं। भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में अंदर-बाहर हो रहे हैं, उन्हें लेकर कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता।
उन्होंने कहा कि, "अर्शदीप भविष्य में अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में नंबर 1 बनेंगे। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने की जरूरत है। चेतन उसका नाम जरूर टीम में शामिल करने पर सोचना।"