/sky247-hindi/media/post_banners/N3SEiVQ9ME7rHss8pw7H.png)
वीरेंद्र सहवाग अब तक के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने कई दफा विरोधी गेंदबाजों को मैदान के अंदर छक्के छुड़ाए हैं। हालांकि मैदान के बाहर भी वह उतने ही सरल और खुशमिजाज इंसान है। वह सोशल मीडिया पर भी अपने प्रसंशकों का खूब मनोरंजन करते हैं। कई बार तो वह साथी क्रिकेटरों को ट्रोल भी करते हैं।
शोएब अख्तर का नाम भी इस सूची में शामिल हैं। सहवाग और अख्तर के बीच मजबूत बॉन्ड है, क्योंकि दोनों कट्टर प्रतिद्वंदी टीमों के लिए खेलने के बावजूद अच्छे दोस्त माने जाते हैं। हाल ही में रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने बताया कि वह क्यों सहवाग को थप्पड़ मारना चाहते हैं। हालांकि अख्तर ने ये बात सिर्फ एक पुरानी घटना को याद करते हुए मजाक में कही।
दरअसल अख्तर ने सूट-बूट में अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी। कैप्शन में उन्होंने पूछा कि क्या लोगों को उनका नया लुक पसंद आया। तस्वीर में उन्होंने चश्मे लगाए हुए थे। इस पोस्ट पर वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार कमेंट किया था और लिखा, ऑर्डर लिख- एक बटर चिकन, दो नॉन, एक बीयर। इस प्रकार सहवाग ने व्यंग्य करते हुए शोएब को ट्रोल किया और इशारा किया कि अख्तर एक वेटर की तरह लग रहे थे।
who did this!😂😂 @virendersehwag pic.twitter.com/zhs2fZJAh3
— Nitin (@nitin100ny) April 13, 2020
चैट शो के दौरान मजाक में शोएब अख्तर ने कही ये बात
इसके बाद यह जवाब मीम बन गया। इसको लेकर एक चैट शो में सहवाग के इस कमेंट के बारे में पूछा गया था, जिस पर शोएब अख्तर ने कहा, 'कभी कभी मन होता है मारुं इसे (कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं उसे थप्पड़ मारूं)।' हालांकि अख्तर ने सहवाग को थप्पड़ मारने की बात मजाक-मजाक में कही।
हालांकि कम से कम कहने के लिए यह शो मनोरंजक था। तन्मय भट्ट द्वारा होस्ट किए शो में अख्तर के इस जवाब ने केवल भट्ट और अख्तर ही नहीं, बल्कि शो के अन्य सदस्यों को हंसने पर मजबूर कर दिया।