Advertisment

कगिसो रबाडा ने बोला हम जीतेंगे भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप, फैंस ने कुछ ऐसे इंटरनेट पर दिया जवाब

अफ्रीकी खिलाड़ियों ने भारत के लगभग सभी मैदानों पर मैच खेले हैं। जिसका फायदा दक्षिण अफ्रीका को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में मिलेगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Kagiso Rabada

Kagiso Rabada

इस साल के आखिर में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यह पहली बार होगा की भारत किसी वर्ल्ड कप की पूरी तरह मेजबानी करेगा। इससे पहले खेले गए 2011 वर्ल्ड कप में भारत के साथ बांग्लादेश संयुक्त रूप से मेजबान था। हालांकि मेजबान के तौर पर भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह सफर आसान नहीं होगा। इस बीच पंजाब किंग्स के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

Advertisment

आईपीएल खेलने का फायदा वर्ल्ड कप में मिलेगा - कगिसो रबाडा

आईपीएल में विकेटों का सैंकड़ा लगा चुके पंजाब किंग्स के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है। IOL से बात करते हुए रबाडा ने कहा कि दक्षिणी अफ्रीका के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल टीमों का हिस्सा रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने भारत के लगभग सभी मैदानों पर मैच खेले हैं। जिसका फायदा दक्षिण अफ्रीका को आगामी वनडे वर्ल्ड कप में मिलेगा। ज्यादातर खिलाड़ियों को पता है भारत का कौन सा मैदान कैसा बर्ताव करता है।

बता दें कि भारतीय मैदानों पर खेलने का अनुभव इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की तरह ही दक्षिण अफ्रीका के लिए आगामी वनडे वर्ल्ड कप में फायदेमंद साबित होने वाला है। डेविड मिलर, रबाडा, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नार्जे, और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे दक्षिण अफ्रीकी स्टार आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते नजर आए थे।

Advertisment

गौरतलब है कि चोकर के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रिका ने आखिरी बार 1992 में वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। उसके बाद दक्षिण अफ्रीका लगातार चार वर्ल्ड कप में नॉकआउट मुकाबलों में ही हार कर बाहर हो गई। हालांकि 2015 में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। लेकिन उन्हें वहां न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा। देखना दिलचप्स होगा कि आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी इसका फायदा उठा पाएंगें या नहीं।

यहां देखिए रबाडा के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

T20-2023 Cricket News South Africa Twitter Reactions ODI World Cup 2023