'कहीं कांबली जैसा हाल ना हो जाए', पृथ्वी शॉ को लेकर भारतीय पत्रकार ने किया चौंकाने वाला दावा

युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 और आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Prithvi Shaw and Vinod Kambli (image source: twitter)

Prithvi Shaw and Vinod Kambli (image source: twitter)

युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी-20 और आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है। वह चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजरअंदाज किए जा रहे हैं। इसको लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा है। इस बीच एक सीनियर खेल जर्नलिस्ट ने शॉ को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है।

Advertisment

स्पोर्ट्स तक के सीनियर जर्नलिस्ट और एंकर का कहना है कि, 'उनका चयन होना तो चाहिए सर, काफी प्रतिभाशाली प्लेयर हैं, लेकिन मुझे उनके बारे में जो बातें पता चली है वो काफी शॉकिंग है, जिन्हें मैं यहां तो नहीं बोल सकता लेकिन वो उनको नहीं करनी चाहिए थी।'

इस दौरान पूर्व विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेटर मदन लाल भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, 'कहीं इनका भी वो विनोद कांबली जैसा हाल ना हो जाए।'

सोशल मीडिया पर आईं प्रतिक्रियाओं की बाढ़

आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर इस बातचीत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैन्स ने भी इस पर कुछ चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं दी हैं। उन्हें लगता है कि यह युवा बल्लेबाज क्रिकेट में राजनीति का शिकार हो सकता है और उनका करियर भी पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली की तरह खत्म हो सकता है।

Advertisment

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स

बहरहाल, नेशनल टीम में नहीं चुने जाने के बाद पृथ्वी शॉ ने निराशा व्यक्त की और हताश होकर इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की थी। दिल्ली के इस बल्लेबाज को श्रीलंका सीरीज से बाहर रखा गया है। फिलहाल पृथ्वी शॉ दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। वह टूर्नामेंट में अच्छे लय में नजर आए हैं।

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो उसने पहले टी-20 मैच में मेहमान श्रीलंका को 2 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी-20 मैच में 5 जनवरी को खेला जाएगा।

T20-2022 Cricket News General News India Prithvi Shaw IND vs SL India vs Sri Lanka 2023 Sri Lanka