Advertisment

कामरान अकमल के घर से चोरी हुआ बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाया गया बकरा

बहरहाल क्रिकेटर के परिवार को भरोसा दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा द्वारा पकड़ लिया जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kamran Akmal in his farm (Photo Source: Twitter)

Kamran Akmal in his farm (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल एक बार फिर से चर्चा में हैं। बकरीद से पहले उनके घर पर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन आपको जानकार ताज्जुब होगा कि उनके घर से बकरे की चोरी हुई है। कामरान के पिता के मुताबिक बकरीद पर कुर्बानी के लिए लाए गए बकरों में से एक बकरा पाकिस्तानी क्रिकेटर के घर से चोरी हो गया है।

Advertisment

बकरे की कीमत 90 हजार रुपये

रिपोर्ट्स के मुताबिक बकरा चोरी होने की घटना गुरुवार 7 जुलाई की रात में हुई। अकमल के परिवार ने बकरीद पर कुर्बानी देने के लिए 6 बकरे खरीदे थे। सभी बकरों को लाहौर स्थित घर के बाहर बांध दिया था। अकमल के पिता के अनुसार, लापता बकरा उन 6 बकरों में सबसे अच्छा था और उसकी कीमत लगभग 90,000 रुपये थी।

उन्होंने कहा कि, 'चोरी की घटना तड़के 3 बजे हुई होगी, क्योंकि जिस नौकर को बकरे की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, वह सो गया। इसके बाद ही चोरी हुई।' बहरहाल क्रिकेटर के परिवार को आश्वासन दिया गया है कि बकरे को बरामद कर लिया जाएगा और दोषियों को हाउसिंग सोसाइटी की सुरक्षा द्वारा पकड़ लिया जाएगा।

Advertisment

पिता के बीमार होने पर अपील की

हाल में 27 जून को कामरान अकमल ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर करते हुए अपने पिता के बीमार होने की जानकारी दी थी। उन्होंने फैन्स से उनके पिता के लिए दुआ करने की अपील भी की थी। वहीं उनके भाई उमर अकमल ने भी पिता की सलामती के लिए सोशल मीडिया पर फैन्स से प्रार्थना करने की अपील की थी।

कामरान अकमल ने 2002 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया। उन्होंने 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। अकमल ने टेस्ट मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतक के साथ 2648 रन बनाए। वहीं वनडे में 5 शतक और 10 अर्धशतक के साथ 3236 रन बनाए हैं। वहीं टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 987 रन है। इन दिनों वह घरेलू टीम में खेल रहे हैं।

Advertisment

 

Cricket News General News Pakistan Kamran Akmal