न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। उनकी जगह अब अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को कीवी टीम की कमान सौंपी गई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा कि विलियमसन ने भारत के ही खिलाफ होने वाले दो टेस्ट की सीरीज पर ध्यान केंद्रित करने के लिए यह फैसला लिया है। इससे पहले डीवोन कॉन्वे भी भारत दौरे से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।
वहीं, तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन जो 20-20 वर्ल्ड कप में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, उनके ठीक होने के आसार हैं जिससे न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी। इस बीच, काइल जैमिसन, डैरिल मिचल, ग्लेन फिलिप्स और मिचल सैंटनर – अन्य खिलाड़ी जो दोनों सीरीज का हिस्सा हैं चयन के लिए उपलब्ध होंगे।
सीरीज के कार्यक्रम पर डालिए एक नजर:
भारत बनाम न्यूजीलैंड तीन टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी, जिसमें पहला मुकाबला जयपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें रांची पहुंचेंगी जहां 19 नवंबर को सीरीज का दूसरा टी-20 आयोजित होगा, वहीं तीसरा मैच कोलकाता में 21 नवंबर को होगा। टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच होंगे, जिसका पहला मुकाबला 25 नवंबर से कानपुर में होगा। वहीं, दूसरा और आखिरी टेस्ट मुंबई में 3 दिसंबर से खेला जाएगा।
यहां देखिए भारत के साथ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:
टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचल सैंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी (कप्तान)
यहां देखिए भारत के साथ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम:
केन विलियमसन (कप्तान),काइल जैमिसन, टॉम लाथम, डैरिल मिचल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचल सैंटनर, विल सोमरविले, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग