भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा। जहां बांग्लादेश ने मुकाबले में भारतीय टीम पर दबाव बनाए हुए हैं। मेजबान टीम की दूसरी पारी 231 रन पर समाप्त हुई और इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य मिला।
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपनी हरकत के लिए चर्चा में रहे। वह अक्सर मैदान के बाहर और अंदर अपने फैन्स का मनोरंजन करने से नहीं चूकते। खेल के तीसरे दिन बांग्लादेश की पारी के छठे ओवर के दौरान ऐसी ही घटना हुई।
दरअसल, रोशनी की खराब स्थिति के बीच बांग्लादेश के बल्लेबाज नजमुल हसन शांतो रणनीति के तहत समय व्यतीत करने के लिए अपने जूते के फीते बांध रहे थे, तभी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रतिक्रिया दी।
विराट ने मेजबान टीम के बल्लेबाज को अपनी शर्ट उतारने का इशारा किया और कहा, "कपड़े भी उतार दें।" इसके बाद घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया।
यहां देखें वायरल वीडियो
Kohli to Shanto: "Kapde bhi utaar de" when shanto tried to waste time on tieing shoe laces 😭🤣 #ViratKohli #INDvBAN pic.twitter.com/mzFSDb8dkO
— Keshav Bhardwaj 🇮🇳 (@keshxv1999) December 23, 2022
भारतीय टीम मुश्किल में
फिलहाल तीसरे दिन का खेल जारी है और 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम काफी मुश्किल में है। टीम ने अपने शीर्ष के चार विकेट 37 रन के स्कोर पर गंवा दिए हैं। इससे पहले बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 73 रन बनाए।
वहीं युवा जाकिर हसन ने भी 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए अक्षर पटेल ने 19 ओवर में 68 रन देकर तीन विकेट झटके। जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले। तेज गेंदबाज उमेश यादव और जयदेव उनादकट ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले बांग्लादेश के 227 रन के जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 93 रनों की पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए।