Advertisment

कपिल देव ने संजू सैमसन के टीम इंडिया से बाहर रहने का बताया कारण

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने संजू सैमसन के निरंतर रन नहीं बनाने पर निराशा व्यक्त की है और इसे भारतीय टीम से बाहर रहने का कारण बताया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson ( Image Credit: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जब संजू सैमसन का चयन भारतीय टीम ने नहीं किया गया, तो इसको लेकर काफी हो हल्ला हुआ। क्योंकि वे इडियन टी-20 लीग 2022 में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इसके अलावा उनके नेतृत्व में राजस्थान की टीम लीग के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, फाइनल में उसे गुजरात से हार मिली। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने संजू सैमसन के प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

'वह1-2 मैचों में स्कोर करता है और फिर फेल हो जाता है'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने संजू सैमसन के निरंतर रन नहीं बनाने पर निराशा व्यक्त की है और इसे भारतीय टीम से बाहर रहने का कारण बताया है। कपिल देव ने कहा कि वह 1-2 मैचों में स्कोर करता है और फिर फेल हो जाता है। उन्होंने अनकट से बात करते हुए दिनेश कार्तिक, ईशान किशन और सैमसन की तुलना करते हुए कहा कि तीनों अपने दम पर भारत को मैच जीता सकते हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने यह भी खुलासा किया कि सैमसन की विकेटकीपिंग क्षमता ईशान किशन और दिनेश कार्तिक के बराबर है। उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, अगर मुझे तीनों (कार्तिक, ईशान और सैमसन) के बीच एक बेहतर विकेटकीपर चुनना हो, तो मैं कहूंगा कि वे लगभग एक ही लेवल पर हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि तीनों में बहुत अंतर है। लेकिन बल्लेबाजी के मामले में हर एक दूसरे से बेहतर है। एक निश्चित दिन पर तीनों अपने हिसाब से भारत के लिए मैच जीत सकते हैं।

Advertisment

सैमसन ने भारत के लिए 13 टी-20 में एक भी फिफ्टी नहीं बनाया

बता दे कि संजू सैमसन ने इंडियन टी-20 लीग 2022 में राजस्थान के लिए बल्ले से अच्छा काम किया था और 458 रन बनाए थे। हालांकि, अच्छी शुरुआत मिलने के बाद वह अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके, जो उनके लिए काफी सिरदर्द रहा था। सैमसन ने अपनी कप्तानी में राजस्थान को फाइनल तक भी पहुंचाया। लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात ने उन्हें हराकर खिताब जीत लिया।

बल्लेबाजी में अपनी निरंतरता बरकरार नहीं बना पाने के कारण संजू सैमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने अब तक खेले गए 13 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 174 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी अर्धशतक नहीं है।

Cricket News India General News T20-2022 Sanju Samson