सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद कपिल देव हुए आग बबूला, बोले- 'हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं'

सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार से निराश पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि आप उन्हें चोकर्स कह सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kapil Dev

Kapil Dev (Image Credit Twitter)

20-20 वर्ल्ड कप 2022 के दोनों फाइनलिस्ट टीमों का नाम सामने आ चुका है, क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल में जॉस बटलर एंड कंपनी ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही 2013 के बाद से भारत के अंतरराष्ट्रीय ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। भारत की इस हार से निराश पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि आप उन्हें चोकर्स कह सकते हैं।

Advertisment

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने चोकर्स टैग का नाम लेते हुए इस नॉकआउट मुकाबले में दबाव कि स्थिति में टीम इंडिया के विफल होने के बारे में बात की। हालांकि, साथ में उन्होंने यह भी कहा कि केवल एक हार के बाद अधिक आलोचनात्मक होना अच्छा नहीं होगा।

भारत ने खराब क्रिकेट खेला : कपिल देव

कपिल देव ने एबीपी न्यूज के एक शो पर कहा कि, 'हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं। ठीक है। वे टूर्नामेंट में करीब आए और फिर बाहर हो गए। लेकिन बहुत कठोर मत बनिए। मैं मानता हूं कि भारत ने खराब क्रिकेट खेला। सिर्फ एक मैच के आधार पर हम अधिक आलोचना नहीं कर सकते।'

उनका मानना है कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। उन्हें लगता है कि 168 रन का स्कोर होने के बाद भी इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने के लिए पावरप्ले में बेहतर गेंदबाजी नहीं की गई। उन्होंने पूरे मैच में बेहतरीन क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड टीम की सराहना भी की।

Advertisment

1983 विश्व कप विजेता ने कहा कि, 'इंग्लैंड ने पिच को बेहतर ढंग से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला। हमें अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा कठोर नहीं होना चाहिए। ये वही लोग हैं, जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। 168-170 एक अच्छा स्कोर है। लेकिन अगर आप पिच के अनुसार गेंदबाजी नहीं करते हैं, तो यही होगा। यह कहना बहुत आसान है, लेकिन उन्होंने कितनी शार्ट गेंदें फेंकी हैं, इस पर ध्यान दें।'

बता दें कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा।

T20-2022 T20 World Cup 2022 General News India Cricket News England T20 World Cup Rohit Sharma