भारत और पाकिस्तान 2012-13 से वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे मेगा टूर्नामेंट में एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं। आज से करीब 10 साल पहले दिसंबर 2012 और जनवरी 2013 में दोनों टीमों ने दो टी-20 और तीन वनडे मैच एक-दूसरे से खेले थे। इस साल भी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है, ऐसे में दोनों टीमें एक-दूसरे से इस बार कई बार भिड़ती नजर आएंगी।
इस रोमांचक राइवलरी का पहला मुकाबला 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में खेला जाएगा। इस बीच अभी से ही पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के बयान भारत-पाक मुकाबले को लेकर आने लगे हैं। हाल ही में पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान कपिल देव ने भारत-पाक मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है।
भारत-पाक मुकाबले में खिलाड़ियों पर फैंस ज्यादा दबाव बनाते हैं - कपिल देव
अभी भारत-पाक मुकाबले के खेले जाने में एक महीने से अधिक समय बाकी है लेकिन फैंस के बीच उस मुकाबले को लेकर उत्साह अभी से ही दिख रहा है। हालांकि इस बीच पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने इस रोमांचक मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। कपिल देव ने फैंस की टीम से बहुत ज्यादा उम्मीद को टीम पर दबाव आने का एक कारण बताया। उनके अनुसार फैंस चाहते हैं कि भारत कभी भी पाकिस्तान से मुकाबला नहीं हारे, मगर यह काफी मुश्किल होता है।
कपिल देव एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि “ मैदान में जब आप गेंद का सामना कर रहे हों तो दबाव नहीं आता। यह तब बढ़ना शुरू हो जाता है जब आपका वेटर आपको कॉफी देता है और कहता है, "पाकिस्तान से नहीं हारना"। तो दबाव धीरे-धीरे ऐसे ही बनता है।” फैंस की टीम से इस कदर उम्मीदें खिलाड़ियों को दबाव में ला देती हैं।
मैं इमरान खान से मिलना चाहता हूं पहले वह व्यस्त थे - कपिल देव
1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने अपने पुराने दोस्त इमरान खान से मुलाकात के बारे में भी बात की। कपिल देव ने कहा कि वह अपने साथियों से भी नहीं मिलते क्योंकि वह और हर कोई अपनी-अपनी जिंदगी में व्यस्त हो गए हैं।
इंटरव्यू में कपिल देव ने कहा कि “ अपनी-अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त होने के चलते हम अपने पुराने साथियों से कई सालों तक नहीं मिल पाते है। मैं भी इमरान खान से मिलना चाहता हूं। हालांकि वह पहले प्रधानमंत्री के तौर पर व्यस्त थे। लेकिन शायद अब हम दोनों समय निकाल पाएं।