विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगातार उनकी आलोचना की जा रही है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में उनके चयन को लेकर भी बहस छिड़ गई है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने टी-20 टीम में कोहली के चयन को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि दुनिया के नंबर दो गेंदबाज को टेस्ट टीम से ड्रॉप किया जा सकता है तो नंबर-1 बल्लेबाज को क्यों नहीं?
रविचंद्रन अश्विन वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में नंबर-2 के स्थान पर काबिज हैं। वह जनवरी से सफेद गेंद वाली टीम का हिस्सा नहीं और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भी टीम से बाहर रहे। टेस्ट मैचों में 450 विकेट लेने के बाद भी भारतीय टीम में उनके सेलेक्शन को लेकर सवाल बना रहता है।
इसका उदाहरण देते हुए कपिल देव ने कहा कि यदि अश्विन टीम में जगह नहीं बना सकते हैं तो टी-20 टीम में कोहली का स्थान भी उनके फॉर्म को देखते हुए संदिग्ध होना चाहिए।
टी-20 टीम में कोहली के चयन को लेकर सवाल
कपिल देव ने एबीपी न्यूज को बताया, 'हां, अब स्थिति ऐसी है कि आप कोहली को टी-20 प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के लिए मजबूर हो सकते हैं। अगर दुनिया के नंबर-2 गेंदबाज अश्विन को टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है तो नंबर-1 बल्लेबाज को भी बाहर किया जा सकता है। जब आपके पास ढेर सारे विकल्प हैं तो इनफॉर्म बल्लेबाज को खिलाएं। आप केवल प्रतिष्ठा के आधार पर नहीं जा सकते, बल्कि मौजूदा फॉर्म को देखना पड़ेगा।'
बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे। अब दो मैचों के लिए उनकी वापसी हुई है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मैच आज बर्मिंघम में अब से थोड़ी देर में खेला जाना है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि विराट कोहली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्या उन्हें खेलने का मौका मिलेगा?