कपिल देव के निशाने पर रोहित शर्मा, बोले- 'अगर आप 14 मैचों में फिफ्टी नहीं बनाते हैं, तो सवाल उठेंगे'

भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं है और कपिल देव ने रेपुटेशन पर खरा नहीं उतरने को लेकर उन पर सवाल उठाया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma and Kapil Dev. (Photo source: Twitter)

Rohit Sharma and Kapil Dev. (Photo source: Twitter)

भारतीय कप्तान पिछले कुछ समय से अच्छे फॉर्म में नहीं है और कपिल देव ने रेपुटेशन पर खरा नहीं उतरने को लेकर उन पर सवाल उठाया है। बता दें कि रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम दिया गया था। फिलहाल वह इंग्लैंड में हैं और इंग्लिश टीम के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट खेलने की तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment

रोहित शर्मा के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन एक बुरे सपने के जैसा गुजरा था। ना तो उनके बल्ले से रन निकले और ना ही उनके नेतृत्व में मुंबई की टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाई। वह 14 पारियों में 19.14 की औसत और 120.17 के स्ट्राइक रेट से 268 रन बना सके। वह टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

इस बीच रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल पांचवां टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम लीसेस्टशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है, जहां रोहित शर्मा ने पहली पारी में सिर्फ 25 रन बनाए। हालांकि, पिछली बार जब रोहित इंग्लैंड दौरे पर थे, तब वे शानदार फॉर्म में थे।

रोहित शर्मा पर जमकर भड़के कपिल देव

Advertisment

कपिलदेव ने अनकट पर बातचीत करते हुए कहा कि इसमें कोई सवाल नहीं है कि वह खिलाड़ी शानदार है। लेकिन अगर आप 14 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाओगे तो सवाल उठेंगे। चाहे गैर सोबर्स हों या डॉन ब्रैडमैन, सचिन तेंदुलकर, विव रिचर्ड्स, सुनिल गावस्कर या विराट कोहली हो। केवल रोहित शर्मा ही जवाब दे सकते हैं कि क्या हो रहा है? क्या यह बहुत ज्यादा क्रिकेट या उन्होंने इसका आनंद लेना बंद कर दिया है?

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा रोहित और विराट को खेल का आनंद लेना चाहिए। उनके प्रदर्शन के लिए वे कैसा महसूस करते हैं यह बहुत महत्वपूर्ण है। आपको रन बनाने होंगे। आप केवल रेपुटेशन के आधार भाग नहीं सकते। 14 मैचों के बाद आपको कितने मौके और चाहिए। समझ में नहीं आता कि उन्हें आराम क्यों दिया जाता है? अगर ड्रॉप किया गया तो उन्हें खेलने का मौका कहां मिलेगा? यह देखना थोड़ा मुश्किल है कि अब वे कैसे खेलते हैं?

Cricket News India General News Rohit Sharma India tour of England 2022