पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां संस्करण इस वक्त चार वेन्यू लाहौर, कराची, मुल्तान और रावलपिंडी में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में कराची किंग्स का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा है। इमाद वसीम की अगुवाई में कराची ने अभी तक खेले 8 मैचो में से सिर्फ दो में जीत हासिल की है।
टीम की खराब प्रदर्शन के बाद कराची किंग्स के हेड कोच वसीम अकरम ने खिलाड़ियों पर जमकर गुस्सा निकाला है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम को पीएसएल 2023 में कराची किंग्स की छठी हार के बाद अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक के साथ तीखी बहस करते हुए देखा गया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक को बहस करते हुए देखा जा सकता है। टीम की लचर प्रदर्शन के कारण वसीम अकरम पहले भी मैदान पर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। इससे पहले 22 फरवरी को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ कराची किंग्स के 197 रनों का पीछा करते हुए टीम की हार पर वसीम अकरम को गुस्से में कुर्सी पर लात मारते हुए देखा गया था।
क्रिकेट पाकिस्तान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, मैच के बाद वसीम अकरम और शोएब मलिक के बीच जोरदार चर्चा, वे क्या चर्चा कर रहे होंगे?
यहां देखें वायरल वीडियो
Wasim Akram and Shoaib Malik in an intense discussion after the match 🧐
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 3, 2023
What could they be discussing? 🤔#IUvKKpic.twitter.com/HHumHfhUnt
पाकिस्तान सुपर लीग के नॉकआउट दौर में जगह बनाने के लिए जूझ रही कराची ने 8 मैचों में से 6 मैच गंवा दिए है, लेकिन फिर भी वह रेस में है। अगर वे अपने दोनों मुकाबले जीतती है तो क्वालीफाई कर सकती है। हालांकि, उसे अन्य टीमों के रिजल्ट पर भी निर्भर होना होगा।
कराची किंग्स को अब 6 मार्च को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेलना है। इसके बाद उसका आखिरी लीग मुकाबला लाहौर कलंदर्स के साथ 12 मार्च को होगा।