Advertisment

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर हुआ ड्रॉ, सरफराज अहमद ने जड़ा शतक

सरफराज अहमद के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त कराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Image Source: Twitter)

(Image Source: Twitter)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच खेल के आखिरी दिन ड्रॉ पर समाप्त हुआ। न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 277 रन बनाकर घोषित कर दी थी, इस प्रकार पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रनों की जरूरत थी। हालांकि वह पांचवें दिन लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। इस तरह दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी ड्रॉ रही।

Advertisment

पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 319 रन बनाने थे, जबकि न्यूजीलैंड को 8 विकेट की जरूरत थी। पाकिस्तान ने चौथे दिन के स्कोर 0/2 से आगे खेलना शुरू किया। नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच सरफराज अहमद (118) के शानदार शतक की मदद से पाकिस्तान लक्ष्य के करीब पहुंच गया।

सरफराज उस समय बल्लेबाजी करने आए, जब पाकिस्तान ने 80 रन के कुल स्कोर पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, सरफराज ने सऊद शकील के साथ साझेदारी करते हुए टीम को खराब स्थिति से उबारा। इसके बाद पाकिस्तान जीत के करीब पहुंच गई।

हालांकि, टेलेंडर्स नसीम शाह और अबरार अहमद ने मोर्चा संभाले रखा, जब टीम का स्कोर 304/9 था, अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया। इस तरह सीरीज 0-0 पर समाप्त हुई।

Advertisment

सरफराज अहमद ने खेली यादगार पारी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में तीन साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने इस मैच को यादगार बनाया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया। शतक पूरा करने के लिए उन्होंने 135 गेंदों का सामना किया। इस दौरान अपनी 118 रनों की पारी में सरफराज ने 9 चौके और 1 छक्के लगाए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने पहली पारी में 408 रन बनाए। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 277 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

सरफराज अहमद को दो टेस्ट में 335 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसमें तीन अर्द्धशतक और एक शतक शामिल रहा।

Test cricket Cricket News General News Pakistan New Zealand Pakistan vs New Zealand 2023 PAK vs NZ