कर्नाटक (Karnataka) के क्रिकेटर होयसला के (Hoysala K) का गुरुवार 22 फरवरी को हार्ट अटैक (Heart Attack) के निधन हो गया है। मैच के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो मैदान में ही गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित किया गया। यह घटना बेंगलुरु में एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट के दौरान हुई।
जीत का जश्न भी नहीं मना सके होयसला
एजिस साउथ जोन टूर्नामेंट में होयसला गुरुवार को तमिलानडु के खिलाफ मैच खेल रहे थे। 34 वर्षीय होयसला की टीम कर्नाटक जीत भी गई। जीत के बाद होयसला टीम के साथ डिनर पर जाने से पहले ही गिर पड़े। वहां पर मौजूद मेडिकल स्टाफ ने जांच और सीपीआर देने की कोशिश भी की। जब उन पर इलाज का कोई असर नहीं हुआ तो तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें बॉरिंग हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया।
Young cricketer from Karnataka, Hoysala K collapsed and died due to cardiac arrest during the post match huddle in Bangalore yesterday. He had represented KA junior Ranji team in the past and currently a star player in KPL. Quite unfortunate. pic.twitter.com/c1iJBp8NTv
— Pradeep A J (@pradeepaj) February 23, 2024
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत
इसके बाद उनके परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया। होयसला को बॉरिंग अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मध्यक्रम के बल्लेबाज और गेंदबाज होयसला ने अंडर-25 में कर्नाटक टीम का प्रतिनिधित्व किया था। वह कर्नाटक प्रीमियर लीग में भी खेलते थे। 34 वर्षीय क्रिकेटर का इस तरह से निधन होना सबके लिए दुख भरी खबर है।