Advertisment

लखनऊ ने केएल राहुल की जगह इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम में किया शामिल, भारत के लिए जड़ चुका है तिहरा शतक

लखनऊ सुपर जायंट्स ने केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को टीम में शामिल किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Karun Nair Replaces KL Rahul in IPL 2023 (Pic Source-Twitter)

Karun Nair Replaces KL Rahul in IPL 2023 (Pic Source-Twitter)

लखनऊ सुपर जायंट्स को आज उस वक्त तगड़ा झटका लगा, जब केएल राहुल ने जांघ की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर होने की पुष्टि की। इसके बाद फ्रेंचाइजी उनके रिप्लेसमेंट के नाम पर विचार करने लगी। अब इसको लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को टीम में शामिल किया है।

Advertisment

राजस्थान ने कर दिया था रिलीज

बता दें कि करुण नायर इससे पहले कई आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। उनको पिछले साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, वह ज्यादा मुकाबले नहीं खेल सके थे। उन्होंने सिर्फ तीन मैच खेले, जिसमें नायर ने दो पारियों में मात्र 16 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें मौका नहीं मिला। इसके बाद इस सीजन से पहले राजस्थान ने नायर को रिलीज कर दिया था।

अब उनकी किस्मत ने एक बार फिर साथ दिया है। आईपीएल 2023 का आधा सीजन समाप्त होने के बाद उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलने का मौका मिला है।

Advertisment

करुण नायर के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 76 मैच खेले हैं, जिसमें 68 पारियों में उनके नाम 1496 रन हैं। इसमें 10 अर्धशतक शामिल है। वहीं करुण भारत की ओर से 6 टेस्ट और 2 वनडे भी खेल चुके हैं। टेस्ट में उनके नाम 374 रन है, जिसमें तीहरा शतक शामिल है।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर काबिज LSG

लखनऊ टीम ने अभी तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 5 मैचों में उसे जीत और 4 में हार मिली है, जबकि एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है। इस प्रकार 11 अंकों के साथ वह अंकतालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है।

लखनऊ का पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था। हालांकि, उस मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। लेकिन आयुष बडोनी ने 59 रनों की पारी खेलते हुए टीम की इज्जत बचा ली थी। 19.2 औवर में लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे कि बारिश ने खलल डाला। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। LSG का अगला मैच 7 मई को गुजरात टाइटंस से होगा।

 

T20-2023 Cricket News General News KL Rahul INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Indian Premier League