करुण नायर: भारतीय टीम इस समय आयरलैंड (IND vs IRE) दौरे पर है। टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की। इस सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं।। इसी बीच 6 साल से ज्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर रहने वाला एक खिलाड़ी एक मौके के लिए तरस रहा है।
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि करुण नायर हैं। करुण नायर इस समय महाराजा टी20 ट्रॉफी में खेल रहे हैं और मैसूर वॉरियर्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने लगातार मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है और लगातार बल्लेबाजी से रन बना रहे हैं। शुक्रवार को शिमोगा लायंस के खिलाफ मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर ने 33 गेंदों में 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। इस मैच से पहले उन्होंने मिस्टिक्स के खिलाफ 57 और ड्रैगन्स के खिलाफ 77 रन बनाए थे।
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले करुण नायर 6 साल से ज्यादा समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच 2017 में खेला था। मार्च 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला।
कैसा रहा करुण नायर का करियर?
करुण नायर ने भारत के लिए सिर्फ 8 मैच खेले हैं और उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगाया है. (टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए)। इसके अलावा उन्होंने 2 वनडे मैचों में 46 रन और प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 85 मैचों की 136 पारियों में कुल 5922 रन बनाए हैं। वहीं लिस्ट ए में 90 मैचों में उन्होंने 30.71 की औसत से 2119 रन और 150 टी20 मैचों में 2989 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं.