/sky247-hindi/media/post_banners/ohS7JaqUQWVyrIknfUrJ.png)
(Photo via Getty Images)
एवरेस्ट प्रीमियर लीग 2021 के 6वें मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन कीर्तिपुर के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में पोखरा राइनो से भिड़ेगी। किंग्स इलेवन की बात करें तो उसने 25 सितंबर को ललितपुर पैट्रियट्स पर सात विकेट की शानदार जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। इस मैच के स्टार रहे रियान बर्ल, जिन्होंने पहले गेंदबाजी से कमाल किया और दो विकेट लिये और लक्ष्य का पीछा करते हुए 34 गेंदों में नाबाद 73 रन की पारी भी खेली थी।
मैच में रहमानुल्ला गुरबाज के 59 रन और जितेंद्र मुखिया के चार विकेटों ने भी किंग्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, सोमवार 27 सितंबर को बिराटनगर वॉरियर्स के खिलाफ किंग्स का पिछला मैच बिना एक भी गेंद फेंके रद्द करना पड़ा। लेकिन किंग्स की टीम में दमदार खिलाड़ी है जो उसको मजबूत दावेदार बना रहे हैं।
राइनो के लिए आसान नहीं होगा मुकाबला
दूसरी ओर पोखरा राइनो का भैरहवा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ पिछला मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ और उसका कोई नतीजा नहीं निकला। हालांकि उस मैच में 10.1 ओवर का खेल हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद राइनो ने सात विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाए थे।
टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका था। हालांकि असेला गुणरत्ने ने अकेले 23 रन बनाये थे। इसलिए राइनो के लिए मंगलवार को होने वाले मैच में काठमांडू किंग्स इलेवन का मुकाबला करना आसान नहीं होगा।
अंक तालिका की बात करें तो किंग्स इलेवन 3 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। वहीं पोखरा राइनो 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
मैच जानकारी-
मैच नंबर- 6
स्थान- त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशल क्रिकेट ग्राउंड, कीर्तिपुर, नेपाल
दिन और समय- 28 सितंबर मंगलवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे
स्ट्रीमिंग- फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग
संभावित अंतिम एकादश-
काठमांडू किंग्स इलेवन- रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुभाष खाकुरेल, अमित श्रेष्ठ, रियान बर्ल, राजू रिजाल, जितेंद्र मुखिया, शेर मल्ला, सिद्धांत लोहानी, शाहिद अफरीदी, गुलसन झा, संदीप लामिछाने (कप्तान)।
पोखरा राइनो- सहान अर्चिगे, रिचर्ड लेवी, ऋत गौतम, सुनील धमाला, बिनोद भंडारी (कप्तान और विकेटकीपर), विवेक यादव, असेला गुणरत्ने, रवींद्र शाही, केसरिक विलियम्स, बिपिन खत्री, किशोर महतो।