Advertisment

जब अमिताभ बच्चन ने हरभजन सिंह की गेंद पर जड़ा छक्का

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने हरभजन सिंह की गेंद पर लम्बे शॉट मारने का प्रयास किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Irfan Pathan and Amitabh Bachchan. (Photo Source: Twitter/Irfan Pathan)

Irfan Pathan and Amitabh Bachchan. (Photo Source: Twitter/Irfan Pathan)

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का क्रिकेट के प्रति प्यार किसी से छुपा नहीं है। अक्सर बिग बी को क्रिकेटर और खिलाड़ियों से जुड़े ट्वीट करते हुए देखा गया है। अब अमिताभ बच्चन का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह की गेंद पर छक्के मारते दिख रहे हैं।

Advertisment

अमिताभ बच्चन ने हरभजन सिंह की गेंद पर लंबा छक्का मारा

दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान और हरभजन सिंह ने हाल ही में टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में शिरकत की थी। इस दौरान दोनों क्रिकेटरों और शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कई यादगार पल साझा किए, जिसमें भज्जी ने बिग बी के साथ डांस करने का भी अनुरोध किया। इसी दौरान इरफान पठान के अनुरोध पर बच्चन साहब ने टर्बनेटर की गेंद पर बल्लेबाजी करने को राजी हो गए, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ है।

अमिताभ बच्चन और हरभजन सिंह के बीच प्रतिस्पर्धा के लिए पठान ने खुद को कमेंट्री के लिए चुना। भज्जी ने बच्चन साहब की तरफ गेंद फेंकी जिसे बिग बी ने दो बार बल्ले के बीचों-बीच हिस्से से मारा। इसमें एक गेंद को अभिनेता छू नहीं सके जिसे पठान ने मजाकिया अंदाज में नो बॉल करार दिया। इस फैसले ने बिग बी और भज्जी दोनों को हैरान भी किया और मुस्कुराने पर मजबूर किया।

Advertisment

यहां देखिए वो वीडियो

दिग्गज अभिनेता को गेंद फेंकने से पहले हरभजन ने कहा, "मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई महान खिलाड़ियों को आउट किया है लेकिन अगर मैं आपको आउट कर दिया तो मुझे बेहद ख़ुशी होगी।" वहीं, इरफान ने भज्जी की टांग खिंचाई करते हुए कहा, "हरभजन सिंह के हाथ में गेंद, बड़ी पिटाई होने वाली है अमिताभ बच्चन सर के हाथ से।

वहीं, शो के दौरान ही हरभजन ने एक वाक्या भी साझा किया जो उनके और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जुड़ा हुआ है। भज्जी ने 1998 की घटना को याद किया जिसमें वह नेट्स में सचिन को गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सचिन हर गेंद के बाद एक इशारा कर रहे थे जैसे वह गेंदबाज को अपनी तरफ आने के लिए कह रहे हों।

Cricket News