आईपीएल के 33वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने थी। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। चेन्नई को 235 रनों का स्कोर बनाने में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
रहाणे आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोलकाता के खिलाफ रहाणे ने 29 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाकर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी की मिसाल पेश की। रहाणे को इनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। अब सचिन के 50वें जन्मदिन पर अजिंक्य रहाणे को सचिन तेंदुलकर से मिली नसीहत के बारे बताया।
मेहनत करते रहो एक दिन मौका जरूर मिलेगा - तेंदुलकर
बोरिया मजूमदार की किताब के हवाले से रहाणे ने बताया था कि 'वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच 16 नवंबर 2013 को वानखेड़े में समाप्त हुआ, इसके तुरंत बाद सचिन तेंदुलकर चेंजिंग रूम में अकेले वापस आ गए थे, उनका फेयरवेल स्पीच पूरा करने के बाद, पूरी टीम इमोशनल हो गई थी। हम सब ने तेंदुलकर को कुछ देर के लिए अकेला छोड़ने का फैसला किया, लेकिन जब पाजी ने मुझे अपने पास बुलाया तो मैं हैरान था।'
सचिन तेंदुलकर के आखिरी मैच में मैं 12वां खिलाड़ी था और पिछले दो वर्षों से अभी तक मुझे मौका नहीं मिला था। सचिन पाजी ने मुझसे कहा कि 'मैंने तुमको बड़े करीब से देखा है, तुम क्रिकेट को प्यार करते हो और खूब मेहनत भी कर रहे हो।
पिछले कुछ सालों से तुमने वापसी के लिए खूब पसीना बहाया है, लेकिन इस बार भी दोहरे शतक के दम पर रोहित शर्मा तुम्हारी जगह टीम में शामिल हो गए है। मगर तुम मेहनत करते रहो, जब भी तुमको मौका मिलेगा उसे दोनों हाथों से पकड़ना होगा। फिलहाल, तुमको लग सकता है कि यह एक क्रूर खेल है, लेकिन मुझे यकीन है कि भविष्य में यह खेल तुम्हारा बड़ा नाम बनाएगा। यदि तुम लगातार ईमानदारी से मेहनत करते रहे तो।