31 मार्च 2023 से शुरु होकर 29 मई तक करीब दो महीनों तक चले आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल मुकाबले में गुजरात को पांच विकटों से हराकर पांचवींं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ चेन्नई ने सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामले में मुंबई की बराबरी कर ली है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी भी बतौर कप्तान सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मामलें में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के बराबर आ गए हैं।
आईपीएल 2023 में पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद धोनी ने विकटों के पिछे से चेन्नई को खिताब जीताने में अहम योगदान दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मई को देर रात चेन्नई के पांचवी बार खिताब जीतने के बाद सोशल मीडिया पर कमाल की कप्तानी के लिए धोनी की जमकर तारीफें हुई थी। इस बीच चेन्नई के फाइनल मुकाबले में जीत के बाद केरल के मशहूर शेफ सुरेश पिल्लई ने 2018 में धोनी से हुई एक मुलाकात के बारे में सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा है।
धोनी से मिली तारीफ मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है - सुरेश पिल्लई
भारत के सफल कप्तनों में शुमार एमएस धोनी को फैंस अक्सर उनके शांत स्वभाव और शानदार व्यक्तित्व के कारण खूब पसंद करते हैं। इस बीच केरल के मशहूर शेफ सुरेश पिल्लई ने चेन्नई के पांचवीं बार खिताब जीतने के बाद धोनी से हुई मुलाकात के बार में लिखा था। उन्होंने बताया कि "31 अक्टूबर, 2018। भारत जब त्रिवेंद्रम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहा था तब पूरी टीम कोवलम में ठहरी हुई थी। मैं तब वहां काम कर रहा था। जिस पल से टीम बस से उतरी, मेरी निगाहें एक आदमी को खोज रही थीं। उन्होंने अपने ट्रेडमार्क, मुस्कान के साथ हम सभी का अभिवादन किया और SUITE की तरफ चल दिए।"
उन्होंने आगे बताया कि, "आराम करने के बाद, खिलाड़ियों ने अपने खाने का ऑर्डर 7 बजे से देना शुरू कर दिया। उनमें से अधिकांश ने sea food का विकल्प चुना - एक-एक करके सब के ऑर्डर 9:30 बजे तक हो गए थे, और अधिकांश टीम को रात का खाना परोसा गया। लेकिन मैं जिस कॉल का इंतजार कर रहा था, वह 10 बजे ही आई। जब धोनी ने मुझे अपने कमरे में बुलाया था। उस एक पल के लिए, मैं एकदम स्तब्ध हो गया था। जैसे मै कोई सपना देख रहा हूं। जिस आदमी को मैं टीवी स्क्रीन पर देखता था, उसने मुझे अपने कमरे में बुलाया था।"
धोनी के साथ कैसी रही सुरेश पिल्लई की मुलाकात
"जब मैं उनके कमरे में गया तो उन्होनें पुछा 'हाय शेफ! आप कैसे हो? रात के खाने में क्या है?’, उन्होंने मुझसे हिंदी और तमिल मिक्स करके पूछा। मैंने उन्हें sea food के बारे में बताया। वो बोले 'मैं sea food नहीं खा सकता, शेफ। मैं उससे एलर्जिक हूं। क्या मुझे कुछ चिकन करी और चावल मिल सकते हैं? मुझे कुछ मसालेदार रसम भी साथ में मिल जाए तो मजा आ जाए क्योंकि मेरे गले में खराश है।"
इसके बाद, अगले दिन जब धोनी जिम जा रहे थे तब शेफ ने उनका अभिवादन किया। इसके बाद धोनी ने उनके खाने की तारीफ की। क्योंकि खाना बहुत ही कम समय में तैयार किया गया था। सालों बाद, उस पल को याद करते हुए शेफ का मानना है कि एमएस धोनी द्वारा की गई तारीफ उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। बता दें कि सुरेश पिल्लई की गिनती अभी साउथ इंडिया के शानदार शेफ में होती है। पिल्लई फिलहाल साउथ इंडिया के जाने माने अभिनेता कमल हसन, मोहनलाल जैसे सेलेब्स के शेफ है।
यहां देखिए सुरेश पिल्लई का इमोशनल पोस्ट
When the whole world was celebrating the legend and the heart of Indian Cricket yesterday night, I was still in awe of the time I had the privilege of serving him 5 years back.
— suresh pillai (@chef_pillai) May 31, 2023
October 31, 2018.
India was playing West Indies in Trivandrum and the team was staying at the Leela,… pic.twitter.com/UIJSE0SWoZ