Advertisment

केविन पीटरसन की तूफानी पारी ने वर्ल्ड जायंट्स को दिलाई जीत, जयसूर्या के 1 ओवर में ठोके 30 रन

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बुधवार को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लांयस के बीच पांचवें मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स ने लायंस को 7 विकेट से मात दी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kevin Pietersen

Kevin Pietersen

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बुधवार 26 जनवरी को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लांयस के बीच पांचवां मुकाबला खेला गया, जहां वर्ल्ड जायंट्स ने लायंस को 7 विकेट से मात दी। जायंट्स के लिए केविन पीटरसन ने 86 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं केविन ओ ब्रायन 31 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले एशिया लायंस ने असगर अफगान के 41 रनों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में जायंट्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Advertisment

मैच में टॉस जीतकर डैरेन सैमी ने लायंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सनथ जयसूर्या और दिलशान ने लायंस की ओर से ओपनिंग की, लेकिन अच्छी शुरुआत नहीं कर सके। जयसूर्या जहां सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं दिलशान ने भी सिर्फ 17 रन बनाए। मध्य क्रम में असगर अफगान ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 26 गेंदों में 41 रन की तेजतर्रार पारी खेली।

रोमेश कालुविथाराना ने भी महत्वपूर्ण 26 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर में 149 रन का आंकड़ा ही छू सकी। जायंट्स की ओर से मोर्ने मोर्कल और साइडबॉटम ने दो-दो विकेट चटकाए।

केविन पीटरसन की तूफानी पारी

Advertisment

वर्ल्ड जायंट्स ने टारगेट का पीछा करते हुए मैच आसानी से अपने नाम किया। सलामी बल्लेबाजी केविन पीटरसन शानदार लय में नजर आए और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कहर बरपाया। पीटरसन ने सिर्फ 38 गेंदों में 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए लक्ष्य को आसान बना दिया। इस तरह जायंट्स ने सिर्फ 13 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

केविन पीटरसन को उनकी शानदार पारी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। पीटरसन के अलावा केविन ओ ब्रायन ने भी 31 रनों का योगदान दिया और टीम को जीत दिलाई। एशिया लायंस की ओर से मुथैया मुरलीधरन ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा जयसूर्या के लिए न भूलने वाला दिन रहा, क्योंकि पीटरसन ने उनके एक ओवर में 30 रन बना डाले।

मैच के दौरान ट्विटर पर कुछ इस तरह की प्रतिकियाएं मिली-

 

Cricket News General News T20-2022 Legends League Cricket