शोएब अख्तर अपने खेल के दिनों में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक थे। उनके नाम अभी भी दुनिया में सबसे तेज गेंद 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकने का रिकॉर्ड है। वहीं दूसरी ओर उमरान मलिक टीम इंडिया के नए तेज गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। इंडियन टी-20 लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई।
फैन्स भी उमरान मलिक की तेज गति और टॉप परफॉर्मेंस से काफी खुश हैं। पिछले सफल इंडियन टी-20 लीग सीजन में मलिक ने 14 मैचों में 20.18 की औसत से 22 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए आठ वनडे और आठ टी-20 मैच खेले हैं और क्रमश: 13 और 11 विकेट लिए हैं।
उमरान के इस तेज गति से गेंदबाजी के कारण ही उनकी तुलना शोएब अख्तर से हमेशा की जाती है। एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उमरान से पूछा गया कि क्या उनका लक्ष्य अख्तर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को तोड़ना है या नहीं। इसके जवाब में मलिक ने कहा, 'फिलहाल मैं सिर्फ देश के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोच रहा हूं। अगर मैं अच्छा करता हूं, और अगर मैं भाग्यशाली हूं, तो मैं इसे तोड़ दूंगा। लेकिन मैं इसके बारे में बिल्कुल नहीं सोचता।'
इस पर शोएब अख्तर ने कहा था, 'अगर वह (उमरन) मेरा रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो मुझे खुशी होगी। लेकिन इसे तोड़ने की प्रक्रिया में वह अपनी हड्डियां न तुड़वा लें। मेरा मतलब है कि वह फिट रहें।'
अख्तर ने दिया ये बयान
वहीं अब शोएब अख्तर ने उमरान मलिक को लेकर एक और बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'अगर उन्होंने सबसे तेज डिलीवरी का मेरा विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया, तो मैं उमरान मलिक को गले लगाने वाला पहला व्यक्ति रहूंगा। जब कश्मीर के लिए प्यार की बात आती है तो विश्व रिकॉर्ड मेरे लिए कुछ भी नहीं है।'
हालांकि, उमरान मलिक जम्मू के रहने वाले हैं, कश्मीर के नहीं। इसलिए, फैन्स ने शोएब अख्तर को ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अख्तर की जमकर क्लास लगाई।
यहां देखें फैन्स के रिएक्शन्स
Lol he is from Jammu India
— Himanshu🇮🇳 (@proudindian7197) February 25, 2023
Khane ko atta nahi baate badi badi
Aur agr apna koi bowler tor dey ?? Tb bhi galay lgayn gy na??
— محمد طہ'صدیقی (@wakeupsidd007) February 25, 2023
Fastest phenku😀😀
— Ahtisham Parkar (@AhtishamParkar) February 26, 2023
Shoaib ka kia hy kbi kia chorta rehta kbi kia.. India ko khush krny klye
— Dr. Zafar Mahmood Danish (@ZafarMaths) February 26, 2023
Kyu umran ka Target phir stump nehi hoga😉.
— Deep Dey (@the_blazee) February 26, 2023
But Shoaib; does he want to hug you? That's the real question here!!
— LEGEND👀 (@1nsane_1nsaan) February 25, 2023
Kashmir kashmir ke chkkar m pura mulk doob gaya par abhi bhi akkal ni aayi 😅😅
— abhishek agrawal🇮🇳 (@abhishe92065110) February 25, 2023
Shoaib Akhtar sab se najayaz insan hai paisak liya PAKISTAN bhi bech dega🤣🤣
— Baba Jarkhandi (@KirkitLover) February 25, 2023
Akhtar ji to kitni baar dope test me fail hue ha yaad ha na
— football mania and cricket buzzy (@NewzzzOtt) February 25, 2023