आईपीएल 2022 में बैंगलोर के लिए बतौर फिनिशर शानदार बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल का 16वां सीजन काफी निराशाजनक रहा था। इसके साथ ही दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के हालिया सीजन में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने का अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
आईपीएल के बाद से दिनेश कार्तिक बतौर कमेंटेटर मैदान पर नजर आ रहे हैं। इस बीच दिनेश कार्तिक ने भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। कार्तिक का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कार्तिक को इस बयान के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं।
मुझे लगता है अश्विन को एक बार कप्तान बनाया जाना चाहिए - दिनेश कार्तिक
अनुभवी भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर बयान दिया। कार्तिक को लगता है कि दुनिया का नंबर एक टेस्ट गेंदबाज अपने इंटरनेशनल करियर में एक बार भारत की कप्तानी करने का हकदार है। बता दें कि दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम से खेल चुके हैं।
कार्तिक ने पीटीआई से अश्विन के बारे में बात करते हुए कहा कि, ''मेरा मानना है कि अश्विन एक बार भारत की कप्तानी करने के हकदार हैं।'' मॉर्डन टाइम के महान खिलाड़ियों में से एक अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए कार्तिक के इस बयान पर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए हैं।
गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पिच के मिजाज को देखकर अश्विन को बाहर रखने का फैसला किया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को 209 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की वजह से टीम मैनेजमेंट को फैंस की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
यहां देखिए दिनेश कार्तिक के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Rohit captain ban sakta hai to Ashwin kiyu nahi
— king (@manudada111) July 1, 2023
He is the Shahe Warne of India who could not captain Australia ever .
— Akshay Pradhan🇮🇳 (@AkshayModern) July 1, 2023
But according to BCCI, ashwin did not win IPL as captain and he is not guaranteed to play in overseas condition due to some mysterious reasons, so he can't captain India.
— Shubman Gang (@ShubmanGang) July 1, 2023
Absolutely right . At least for a series against a visiting team .
— Akshay Pradhan🇮🇳 (@AkshayModern) July 1, 2023
He deserved more than Rohit for teat captaincy... Also he has potential to lead an ipl team. But unfortunately cricket is batsman's game .
— Puneeth. (@puneethkumar900) July 1, 2023
He could end up as the best captain who couldn't captain ..like Shane Warne.
— movieman (@movieman777) July 1, 2023
Bc captain hi change karne pe dyan do
— 👑 (@IamSuperV149) July 1, 2023
Right in test match
— Bullet Raja 23 (@badriesh) July 1, 2023
Imo he is a perfect captain material. Bowl knowledge of ashwin is on to the point.
— Yash (@__yash08) July 1, 2023
But due to politics he cant get that position
He is a captaincy material. But the problem is, we can't play him in Eng, SA when jadeja is available!
— James Sawyer ✨ (@impact_inline) July 1, 2023