Advertisment

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने सभी को चौंकाते हुए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Kieron Pollard

Kieron Pollard ( Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड ने सभी को चौंकाते हुए बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। कायरन पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट करते हुए अपने संन्यास की घोषणा की। पोलार्ड के इस तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से वेस्टइंडीज क्रिकेट को झटका लगा है।

Advertisment

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया संन्यास का ऐलान

कायरन पोलार्ड ने बुधवार को सोशल मीडिया पर संन्यास की घोषणा करते हुए लिखा, मेरे आगे बढ़ने और उन युवा खिलाड़ियों के लिए मौका देने का समय है, जो वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करेंगे। मुझे पता है कि मैं हमेशा हर तरह से समर्थन करूंगा। मेरे सपने को जीने के लिए सभी का आभार है।

उन्होंने कहा, 10 साल की उम्र से एक युवा की तरह मेरा भी सपना था कि मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करूं। मुझे 15 वर्षों तक वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। उन्होंने टीम के सभी साथियों को धन्यवाद दिया। इसके साथ ही पोलार्ड ने चयनकर्ताओं, टीम प्रबंधन और कोच का आभार जताया।

Advertisment

इंडियन टी-20 लीग में मुंबई का करे प्रतिनिधित्व

Advertisment

बता दें कि पोलार्ड इस समय भारत में हैं और इंडियन टी-20 लीग 2022 में मुंबई फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है। क्योंकि उनकी टीम मुंबई ने भी इस सीजन बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है और अब तक खेले उसे अपने सभी मुकाबलों में हार मिली है।

कायरन पोलार्ड के अंतराष्ट्रीय करियर की बात करें तो पोलार्ड ने 123 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है, जबकि 101 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले हैं। उन्होंने वनडे में 2706 रन बनाने के साथ 55 विकेट भी लिए हैं। इसके साथ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 1569 रन बनाए, जबकि 42 विकेट अपने नाम किया है।

Cricket News General News West Indies Kieron Pollard