हार्दिक पांड्या ने वास्तव में इंडियन टी-20 लीग 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसके अलावा उनकी कप्तानी के भी सभी कायल हुए हैं। फाइनल मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ गेंद के साथ कमाल करने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए एक उपयोगी पारी खेली। इस प्रकार वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके प्रदर्शन से पूर्व भारतीय क्रिकेटर किरण मोरे भी काफी प्रभावित हुए हैं और उन्होंने हार्दिक को 4-डाइमेंशनल प्लेयर बताया।
हार्दिक पांड्या अब 4-डाइमेंशनल खिलाड़ी
किरण मोरे ने एसजी पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे लिए हार्दिक एक छोटा बच्चा था, जो हर समय अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था। अब मुझे विश्वास है कि वह 4-डाइमेंशनल प्लेयर हैं। पहले वह 3- डाइमेंशनल खिलाड़ी था, क्योंकि गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग उसका एक पक्ष है, लेकिन अब वह कप्तान भी हैं। इसलिए आपको गर्व महसूस होता है कि आपके टीम में इतना प्रतिभाशाली क्रिकेटर है।
उन्होंने पांड्या के उन दिनों की एक घटना के बारे में भी बात की, जब वह अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के साथ उनकी कोचिंग एकेडमी में जाया करते थे। उन्होंने कहा कि वह खेलना चाहते थे। क्रुणाल मेरी एकेडमी में शामिल हुए थे और हार्दिक भी साथ में घूमते रहते थे। वह नेट्स के पीछे दौड़ते और गेंद को पकड़ते रहते थे। तभी मैंने क्रुणाल से कहा कि उसे भी नेट्स पर लाओ और उस वक्त मैंने उसकी आंखों में खेलने की भूख देखी।
अपनी कप्तानी में गुजरात को बनाया चैंपियन
बता दें कि इंडियन टी-20 लीग से पहले पिछले कुछ महीने हार्दिक पांड्या के लिए अच्छे नहीं थे। वह चोटों से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से वह गेंदबाजी नहीं कर रहे थे। इसके कारण उन्हें भारतीय टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। लेकिन टूर्नामेंट के इस सीजन में उन्होंने बखूबी जिम्मेदारियों के साथ खेला और अच्छा प्रदर्शन किया।
हार्दिक ने टूर्नामेंट में गुजरात के लिए 487 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 10 पारियों में 8 विकेट भी हासिल किए हैं। हार्दिक ने पहली बार कप्तानी करते हुए गुजरात को उसके पहले ही सीजन में चैंपियन बनाया।