in

‘कितना अश्लील लौंडा है ये’, शुभमन गिल की इस टी-शर्ट पर बने फनी मीम्स हो रहे वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद शुभमन गिल की एक तस्वीर वायरल हो रही है।

Shubman Gill (Image Source: Twitter)
Shubman Gill (Image Source: Twitter)

शुभमन गिल हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच समाप्त हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए। हालांकि, वह सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें तीनों वनडे में खेलने का मौका मिला, लेकिन एक में भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में गिल ने सिर्फ 57 रन बनाए, लेकिन इस सीरीज से पहले, वह लिमिटेड ओवर्स फार्मेट में शानदार फॉर्म में थे। बहरहाल तीसरे वनडे में मिली हार के बाद भारत ने सीरीज 1-2 से गंवा दिया। गिल अब इंडियन टी-20 लीग 2023 में गुजरात फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में वह खिताब जीतने वाली गुजरात टीम का हिस्सा थे और काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद शुभमन गिल की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने पिंक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है और टी-शर्ट पर केले का चित्र बना हुआ है। फैन्स इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

शुभमन गिल की ‘बनाना’ टी-शर्ट पर देखें कुछ वायरल मीम्स-

 

इस बीच गुजरात फ्रेंचाइजी के निदेशक विक्रम सोलंकी ने गिल को भविष्य का कप्तान बताया। पत्रकारों के साथ एक वर्चुअल सेशन में उन्होंने कहा कि “क्या मुझे लगता है कि शुभमन भविष्य में कप्तान होंगे? हां बिल्कुल, लेकिन इस बारे में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

उन्होंने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, उसके पास कप्तानी के गुण हैं और वह बहुत मैच्योर है, जिसके पास बहुत प्रतिभा है। उनके पास बहुत ही स्मार्ट क्रिकेटिंग ब्रेन है और हम शुभमन के साथ बातचीत करना जारी रखेंगे और अपने हर फैसले पर उनकी राय लेंगे। शुभमन ने पिछले साल अपने आचरण से, खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैये के साथ नेतृत्व की भूमिका निभाई।

Cristiano Ronaldo

‘ईमानदारी से कहूं तो वह अविश्वसनीय था’, मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्टार ने की रोनाल्डो की जमकर तारीफ

Virat Kohli and Aakash Chopra. (Photo Source: Twitter and Instagram)

आकाश चोपड़ा ने कोहली को लेकर दिया ऐसा बयान कि फैन्स ने लगा दी क्लास