पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अपने देश में एक ब्रांड नहीं बनने पर चिंता जताई है। अख्तर ने बताया कि मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान खिलाड़ी खुद को कैसे पेश करते हैं और यह उन्हें काफी अजीब लगता है। उन्होंने कहा क्या अंग्रेजी सीखना इतना मुश्किल है।
शोएब अख्तर ने बताया कि बाबर आजम पाकिस्तान में कैसे ब्रांड हो सकते हैं। हालांकि, उन्होंने उनका यह भी मानना है कि बाबर बहुत अच्छी तरह अंग्रेजी नहीं बोलते हैं।
बाबर आजम को लेकर दिया ये बयान
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा, 'अभी आप देख ले, कोई किरदार नहीं टीम में। ना कोई बात करने का तरीका। जब वे प्रेजेंटेशन में आते हैं तो कितना अजीब लगता है। कितना मुश्किल है इंग्लिश सीखना और बात करना? क्रिकेट एक काम है और मीडिया को संभालना दूसरा। अगर आप बोल नहीं सकते, तो मुझे माफ करें, लेकिन आप टीवी पर खुद को अभिव्यक्त नहीं कर पाएंगे।'
उन्होंने कहा, 'मैं खुले तौर पर कहना चाहता हूं कि बाबर आज़म पाकिस्तान में सबसे बड़े ब्रांड होने चाहिए, लेकिन वह पाकिस्तान में सबसे बड़े ब्रांड क्यों नहीं बन पाये? क्योंकि वह बोल नहीं सकते।'
सारे विज्ञापन सिर्फ मुझे...
अख्तर ने आगे बताया कि किस तरह से रिटायर होने के बावजूद उन्हें और उनके साथियों को ब्रांड एंडोर्समेंट मिलता है। अख्तर ने कहा कि वह, शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम एंडोर्समेंट को गंभीरता से लेते हैं और उनके पास अच्छा कम्युनिकेशन स्किल है।
उन्होंने कहा, 'क्या कोई और क्रिकेटर है जो अच्छा बोल सकता है? सारे विज्ञापन सिर्फ मुझे, शाहिद अफरीदी और वसीम अकरम को ही क्यों मिलते हैं? कारण यह है कि हम इसे नौकरी के रूप में लेते हैं।'