5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होने वाला है। जिसकी तैयारियों में सभी क्रिकेट टीमें जुट चुकी है। एक तरफ जहां एशियाई टीमें पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के जरिए वर्ल्ड कप की तैयारियों को धार दे रही हैं। वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड सहित बाकि टीमें द्विपक्षीय सीरीज खेलकर आगामी मेगा टूर्नामेंट में खिताब जीतने की अपनी दावेदारी को और प्रबल कर रही हैं।
इस बीच इंग्लैंड दौरे पर मौजूद न्यूजीलैंड टीम ने चार मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान इंग्लिश टीम को 8 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जिसके लिए कॉनवे को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल की शतकीय पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने दर्ज की पहली जीत
वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों के लिहाज से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 सितंबर को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। कीवी कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लिश टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं इंग्लैंड टीम ने धमाकेदार युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को डेविड मलान के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए भेजकर सभी को चौंका दिया।
हालांकि ब्रूक ने निराश किया और वह महज 25 रनों के स्कोर पर फर्ग्युसन के शिकार बने। वहीं दूसरे छोर पर खड़े मलान ने बेन स्टोक्स के साथ शतकीय साझेदारी कर लड़खड़ाती पारी को संभाला। मलान और स्टोक्स ने क्रमश: 54 और 52 रनों की पारी खेली। हालांकि इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर इंग्लैंड को निर्धारित ओवरों में 291 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और डेरिल मिचेल की शानदार शतकीय पारियों की मदद से 4 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमश: 111 और 118 रनों की पारियां खेलकर कीवी टीम को सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई।
New Zealand defeated England in the 1st ODI.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2023
3rd back to back victories for New Zealand against England in this tour after losing the first 2. What an impressive win tonight led by the two centurions - Conway 111* (121) and Mitchell 118* (91). pic.twitter.com/3AkVXFoiR3
यहां देखिए फैंस के मेजदार रिएक्शन
Le conway pic.twitter.com/HaZ3KdjlRs
— Ashish (@error040290) September 8, 2023
Lado phir kalesh wala tumhara bhi video daale 😜
— Rofl Bhaiya Ji 🏹 (@Rofl_BhaiyaaJi) September 8, 2023
NZ near every ICC tournament.. "Those are not mountains, those are fukin waves" pic.twitter.com/XxngGLJvPH
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) September 8, 2023
England is loosing it's Midas touch! They are no more a deadly Team
— Renu K 🌺 (@Talk2Rinki) September 8, 2023
Even she couldn't have saved England from defeat 😭😭😭 pic.twitter.com/YRKMmSuvK1
— 🇷 🇦 🇭 🇺 🇱 𒆜ç𝒉ο𝒑𝒓𝐚𒆜 (@i_am_juari) September 8, 2023
England will defeat them in worldcup again.
— Prateekaaryan 𝕏 (@Prateek_Aaryan) September 8, 2023
Papa kohli zindabad
— Babar Azam (parody) (@babarazam8795) September 8, 2023
An easy win for blackcaps
— The Right Wing Guy (@meetbeniwal999) September 8, 2023
— Hussain (@imhussy92) September 8, 2023