in

श्रीलंका-न्यूजीलैंड के बीच पहले टी-20 मैच में हुआ सुपर-ओवर नहीं देखा तो क्या देखा, आखिरी गेंद पर जब…

तीन मैचों की इस सीरीज में, श्रीलंका ने पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली।

श्रीलंका
Sri Lanka ( Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच, न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। तीन मैचों की इस सीरीज में, श्रीलंका ने पहले मैच में जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ओकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 काफी रोमांचक रहा। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर मेहमानों को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर बल्लेबाज पथुम निसंका पहले ओवर की पहली ही बॉल पर मिल्न का शिकार बन गए। मिल्न ने निसंका को विकेट के पीछे लेथम के हाथों कैच करवाया।

इसके बाद में खेलने आए कुसल मेंडिस ने 9 बॉल पर 25 रनों की आतिशी पारी खेली, फिर कुसल परेरा और चरिथ असलंका ने पारी को संभाला। कुसल परेरा के 45 बॉल पर 53 रन और चरिथ असलंका के 41 बॉल पर 67 रनों की पारियों की मदद से मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 196 रन बनाने में कामयाब रही।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका टीम भी निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही, पहले 2 ओवरों में 2 विकेट गंवाने के बाद डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन और जिमी निशम टीम को 196 के स्कोर तक  पहुंचाने में कामयाब रहें। डेरिल मिशेल ने 44 गेंदों पर 66 रन, चैपमैन ने 23 गेंदों पर 33 रन और निशम ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाए।

ट्विस्ट तब आया जब सोढ़ी ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर शनाका को छक्का लगा कर मैच को सुपर ओवर तक पहुँचा दिया।

सुपर ओवर में थीक्षना ने की गजब की गेंदबाजी

दोनों टीमों के बराबर स्कोर बनाए जाने के बाद विजेता का निर्धारण सुपर ओवर से किया गया। न्यूजीलैंड पहले बल्लेबाजी करने आई। श्रीलंका की ओर से थीक्षना ने ओवर की शुरुआत की। थीक्षना ने अपने ओवर में 8 रन देकर चैपमैन और निशम को आउट किया। जवाब में श्रीलंका टीम ने 3 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया। श्रीलंका के लिए मेंडिस और असलंका बल्लेबाजी करने आए। असलंका ने दूसरी और तीसरी बॉल पर एक छक्का और चौका लगाकर मैच अपने नाम कर दिया।

श्रीलंका की इस धमाकेदार जीत के बाद ट्विटर पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं, चलिए देखते है।

 

 

डेविड वॉर्नर गौतम गंभीर

बड़ा बवाल: कैमरा बंद होते ही फील्ड में भिड़ गए गौतम गंभीर और डेविड वॉर्नर! जड़े थप्पड़…. ?

MS-Dhoni IN ODI WORLDCUP

धोनी के जिस बल्ले से निकला था 2011 वर्ल्ड कप का विनिंग शॉट, जानिए वह कितने में बिका था?